एक से प्रीमियम की जगह सुविधा ट्रेनें

बक्सर : रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है. एक जुलाई से प्रीमियम ट्रेनों की जगह सुविधा ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है,लेकिन दुख की बात यह है कि इन ट्रेनों का परिचालन बक्सर, आरा, पटना समेत एनसीआर में नहीं है, जिससे एनसीआर के यात्रियों में बोर्ड के प्रति नाराजगी देखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:18 AM
बक्सर : रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है. एक जुलाई से प्रीमियम ट्रेनों की जगह सुविधा ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है,लेकिन दुख की बात यह है कि इन ट्रेनों का परिचालन बक्सर, आरा, पटना समेत एनसीआर में नहीं है,
जिससे एनसीआर के यात्रियों में बोर्ड के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि एनसीआर में एक भी सुविधा ट्रेन का परिचालन नहीं दिया गया है. जानकारों की मानें, तो प्रीमियम ट्रेनों का महत्व गरमियों की छुट्टियों, प्रमुख त्योहारों व विशेष मांग के दिनों में होता है.
ऐसे में प्रीमियम के जगह पर सुविधा ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को थोड़ी परेशानी होनी तय है. सुविधा ट्रेनों की सुविधाओं पर गौर करें, तो प्रीमियम ट्रेनों की अपेक्षा काफी कुछ सुविधा यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. सुविधा ट्रेनों में 30 दिन पहले बुकिंग की व्यवस्था है, वह भी कन्फर्म. साथ ही किराया में कटौती की गयी है. प्रीमियम ट्रेनों की तरह ही सुविधा ट्रेनों में भी पैसेंजर को कन्फर्म और आरएससी का ही टिकट मिलेगा.
वेटिंग लिस्ट का टिकट नहीं दिया जायेगा. सुविधा ट्रेन में सफर करने के लिए 30 दिन पहले से बुकिंग की जायेगी. वहीं, जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि प्रीमियम ट्रेनों के बदले एक जुलाई से सुविधा ट्रेनों को चलाया जायेगा, लेकिन एनसीआर में एक भी ट्रेन का परिचालन नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version