डीएम ने 63 और कर्मियों का किया तबादला
बक्सर : बक्सर जिलाधिकारी रमण कुमार ने समाहरणालय संवर्ग के 63 कार्यालय परिचारियों का भी तबादला व पदस्थापन जिले के दूसरे कार्यालयों व कोषांगों में किया है. इन सभी कर्मियों को भी 10 जुलाई तक नये कार्यालय में योगदान सुनिश्चित करना है. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को इन कार्यालय परिचारियों को विरमित करने का सख्त […]
बक्सर : बक्सर जिलाधिकारी रमण कुमार ने समाहरणालय संवर्ग के 63 कार्यालय परिचारियों का भी तबादला व पदस्थापन जिले के दूसरे कार्यालयों व कोषांगों में किया है.
इन सभी कर्मियों को भी 10 जुलाई तक नये कार्यालय में योगदान सुनिश्चित करना है. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को इन कार्यालय परिचारियों को विरमित करने का सख्त निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी रमण कुमार ने कहा कि स्थानांतरित सभी परिचारियों को नये स्थान से ही जुलाई का वेतन मिलेगा.