21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक में आज रहेगी तालाबंदी, नहीं होगा काम

सात सूत्री मांगों को लेकर अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर बक्सर : यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन के बैनर तले मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मचारी 30 जून को एक दिवसीय हड़ताल करेंगे. हड़ताल के कारण ग्रामीण बैंक में कामकाज पूरी तरह ठप हो जायेगा. हड़ताल की तैयारी को लेकर मध्य […]

सात सूत्री मांगों को लेकर अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर
बक्सर : यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन के बैनर तले मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मचारी 30 जून को एक दिवसीय हड़ताल करेंगे.
हड़ताल के कारण ग्रामीण बैंक में कामकाज पूरी तरह ठप हो जायेगा. हड़ताल की तैयारी को लेकर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की बक्सर शाखा के क्षेत्रीय सचिव ईश्वर चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी कर्मियों की एक बैठक पीएस पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें हड़ताल के साथ-साथ इससे जुड़े अन्य पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में श्रीनिवास राय, नागेंद्र कुमार पांडेय, मुन्ना प्रसाद, मुकेश कुमार केसरी, राकेश कुमार, रमेश कुमार पांडेय, मनोज कुमार, राम बालक साह आदि मौजूद थे. कर्मचारियों की मांगों में 10वीं द्विपक्षीय वेतन समझौता यथाशीघ्र लागू करने, पेंशन में सामान्यत: स्थापित करने, अनुकंपा के आधार पर बहाली करने, अंशकालीन संवाहकों की सेवा नियमित करने और ग्रामीण बैंक को निजीकरण से रोकने आदि की मांगें शामिल हैं.
डुमरांव संवाददाता के अनुसार 10वां द्विपक्षीय वेतन समझौता लागू कराना, पेंशन की समानता, बैंकों के अनुरूप सेवा नियमावली अनुकंपा के आधार पर बहाली से लंबित प्रपत्र जारी करना सहित अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन के आह्वान पर सभी ग्रामीण बैंक 30 जून को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे.
अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अंजनी कुमार ओझा ने बताया कि भारत सरकार प्रायोजक बैंक की हठधर्मिता के कारण इस हड़ताल का जिम्मेवार ठहराया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें