Advertisement
कालाबाजारी के आरोप में मुखिया पत्नी पर केस
चौगाईं : गेहूं की कालाबाजारी करने पर मुरार थाना के नचाप गांव में स्थित पीडीएस दुकानदार नचाप के मुखिया वीरेंद्र सिंह यादव की पत्नी रूकमीना देवी पर मुरार थाने में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आरती कुमारी ने एफआइआर दर्ज करायी. विदित हो कि रविवार के दिन नचाप गांव के पीडीएस दुकानदार पंचायत के मुखिया वीरेंद्र सिंह […]
चौगाईं : गेहूं की कालाबाजारी करने पर मुरार थाना के नचाप गांव में स्थित पीडीएस दुकानदार नचाप के मुखिया वीरेंद्र सिंह यादव की पत्नी रूकमीना देवी पर मुरार थाने में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आरती कुमारी ने एफआइआर दर्ज करायी. विदित हो कि रविवार के दिन नचाप गांव के पीडीएस दुकानदार पंचायत के मुखिया वीरेंद्र सिंह यादव की पत्नी रूकमीणा देवी द्वारा पिकअप बैन पर 52 बोरे लदे गेहूं बजार में बेचने के लिए जाया जा रहा था, जिसकी सूचना मुरार पुलिस को दी.
मुरार पुलिस मौके पर पहुंच कर पिकअप वैन पर लदा 52 बोरे गेहूं जब्त किया़ थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने लोगों को सूचना दी. सोमवार के पूरे दिन चले जांच में एमो आरती कुमारी ने बताया कि पीडीएस की दुकानदार द्वारा दुकान से संबंधित पंजीयन एवं केश मेमो की जांच अधिकारियों के समक्ष नहीं दिखाया गया, जो कालाबाजारी की ओर संकेत करता है तथा विक्रेता द्वारा राज्य खाद्य निगम के बोरे में स्वरूप बदल कर हाथ से सिलाई कर के बेच रहा था. इस संदर्भ में एमो आरती कुमारी ने मुरार थाने में मुखिया की पत्नी रूकमीना देवी पर एफआइआर दर्ज करायी है.
एसपी ने किया मुरार थाने का निरीक्षण : चौगाईं़ एसपी उपेंद्र शर्मा ने मुरार थाने का निरीक्षण किया. लगभग ढाई घंटों के निरीक्षण में एसपी ने थाने के सभी कागजात को खंगाला तथा थानाध्यक्ष शमीम अहमद को सख्त हिदायत दी कि लंबित कांडों को जल्द निष्पादन करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement