भूमि अधिग्रहण बिल वापस ले केंद्र

डुमरांव़ : महंगाई पर रोक, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य जन कल्याणकारी योजनाओं व मनरेगा में भारी कटौती को लेकर भाकपा (माले) ने 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को एकदिवसीय धरना दिया, जिसमें उपस्थित किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अलख नारायण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि देसी-विदेशी पूंजीपतियों के हित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:10 AM
डुमरांव़ : महंगाई पर रोक, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य जन कल्याणकारी योजनाओं व मनरेगा में भारी कटौती को लेकर भाकपा (माले) ने 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को एकदिवसीय धरना दिया, जिसमें उपस्थित किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अलख नारायण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि देसी-विदेशी पूंजीपतियों के हित में लाया गया किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश फोरम वापस केंद्र सरकार वापस ले.
जिला सचिव मनोहर जी ने कहा कि बिहार सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में ढोंग कर रही है. इस मौके पर अध्यक्ष सुकर राम, काशीनाथ महतो, शिवार पासवान, तारामुनी देवी, कुसुमी देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सरकार की नीतियों के खिलाफ माले ने प्रदर्शन किया
ब्रह्मपुर/राजपुर/केसठ : सरकार के भू अधिग्रहण बिल, फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा, राशन केरोसिन, कूपन एवं तीन डिसमिल जमीन पर बासगीत परचा कटवाने संबंधी मांगों को लेकर भाकपा माले के सदस्यों ने अपने-अपने प्रखंड मुख्यालयों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. ब्रह्मपुर,राजपुर व केसठ में प्रदर्शन कर जम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. ब्रह्मपुर में माले नेता कन्हैया प्रसाद ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में बिचौलियों का राज है. फसल क्षति का मुआवजा गरीब किसानों को नहीं मिला. कर्मचारियों द्वारा फसल क्षतिपूर्ति के मुआवजा में घोर अनियमितता बरती गयी है. मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने संबंधी ज्ञापन बीडीओ को सौंपा.
प्रदर्शन में माले सचिव हरेंद्र राम, विनोद रजक, बीर बहादुर पासवान, महफूज आलम, सुरेंद्र कुमार महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं, राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर माले कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. अखिल राष्ट्रीय किसान महासंघ के जिला अध्यक्ष सह दुल्फा पंचायत के मुखिया वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार जल्द से इंदिरा आवास के लाभुकों को शेष राशि का वितरण करे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार राम ने की. जबकि संचालन राजबली राम ने किया. मौके पर रामाशंकर राम, श्रीराम अहीर, बैद्यनाथ राम, विश्वनाथ राम, विजय राम आदि मौजूद थे.
वहीं, केसठ प्रतिनिधि के अनुसार धरना की अध्यक्षता प्रखंड के माले सचिव ललन प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और बिहार में नीतीश सरकार है और दोनों सरकारें किसान विरोधी हैं. केंद्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्री रामविलास पासवान ने राशन-केरोसिन की उपलब्धता की बात कही थी, लेकिन आत तक गरीबों के घर में एक ढिबरी तक नहीं जला पाये. बीडीओ स्मृति ने धरना स्थल पर पहुंच कर मांग पत्र लिया. मौके पर रेखा देवी, इजराइल अंसारी, सिंगासन मुसहर, वीरेंद्र प्रसाद, शांति देवी, हीरालाल पासवान समेत अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version