हड़ताल के कारण ग्रामीण बैंकों में लटके रहे ताले
ग्राहकों को उठानी पड़ी काफी परेशानी बक्सर/डुमरांव : मंगलवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन के आह्वान पर ग्रामीण बैंकों में ताले लटके रहे. हड़ताल के चलते बैंक के ग्राहकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. कई ग्राहक हड़ताल की जानकारी नहीं होने के कारण बैंक पहुंच गये थे, लेकिन उन्हें उल्टे पांव वापस घर […]
ग्राहकों को उठानी पड़ी काफी परेशानी
बक्सर/डुमरांव : मंगलवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन के आह्वान पर ग्रामीण बैंकों में ताले लटके रहे. हड़ताल के चलते बैंक के ग्राहकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
कई ग्राहक हड़ताल की जानकारी नहीं होने के कारण बैंक पहुंच गये थे, लेकिन उन्हें उल्टे पांव वापस घर लौटना पड़ा. वहीं, स्थानीय राजगढ़ स्थित मध्य विहार ग्रामीण बैक के समीप में अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अंजनी कुमार ओझा के नेतृत्व में बैंक कर्मियों की एक बैठक हुई. बैठक में श्री ओझा ने कहा कि उच्च न्यायालय के आलोक में पेंशन वाणिज्य बैंकों की तरह सारी सुविधाएं हमलोगों को भी दी जायें.
ग्रामीण बैंकों का निजी करने की प्रक्रिया पर रोक, अनुकंपा के आधार पर बहाल करने 10 वां द्विपक्षीय वेतन समझौता लागू कराने, पेंशन की समानता, बैंकों के अनुरूप सेवा नियमावली अनुकंपा के आधार पर बहाली से लंबित प्रपत्र जारी करने सहित सात सूत्री मांगे सरकार जल्द पूरी करे. जब तक सरकार हमसबों की मांगों को नहीं मानेगी तब तक ग्रामीण बैंकों के कर्मी संघर्ष करते रहेंगे. मौके पर विमलेश पाठक, अशोक मिश्र, भरत प्रसाद, शिवमंगल,रामजी, रामाशंकर प्रसाद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थ़े