पेयजल आपूर्ति : पीएचइडी 48 वर्ष पुराने पाइप से घरों में पहुंचा रहा पानी

बक्सर : नगरवारियों को पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए नगर पर्षद क्षेत्र में पीएचइडी ने वर्ष 1967 में पाइप बिछाया था और नगर के छह विभिन्न जगहों पर बोरिंग भी लगाया. समय के साथ जलापूर्ति के लिए बिछे पाइप जजर्र होते गये, पर इन्हें अब तक बदलने की कोई कवायद शुरू नहीं हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:11 AM
बक्सर : नगरवारियों को पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए नगर पर्षद क्षेत्र में पीएचइडी ने वर्ष 1967 में पाइप बिछाया था और नगर के छह विभिन्न जगहों पर बोरिंग भी लगाया.
समय के साथ जलापूर्ति के लिए बिछे पाइप जजर्र होते गये, पर इन्हें अब तक बदलने की कोई कवायद शुरू नहीं हुई. वर्ष 2000 में इन पाइपों को बदलने की योजना बनी थी, लेकिन आज तक इसे नहीं बदला गया और इन जजर्र पाइपों से गंदे पानी की आपूर्ति लगभग 2400 घरों में पीएचइडी कर रहा है. बरसात में विभिन्न जगहों पर टूटे-फूटे पाइपों से पाइप में सीधे कचरा चला जाता है और जब लोग पानी का नलका खोलते हैं, तो सीधे गंदगी गिरता है.
गंदे पानी की आपूर्ति होने से जिन घरों ने पेयजल के लिए नगर पर्षद से कनेक्शन लिया गया था, अब वे लोग कनेक्शन कटा रहे हैं. ऐसे में विगत तीन वर्षो में नप में पानी के लिए एक भी नये कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं पड़ा है, जो पहले था भी, वह भी कम हो गया है.

Next Article

Exit mobile version