आज चार ट्रेनें रहेंगी रद्द तलाश लें कोई विकल्प

पूछताछ केंद्र की लैंडलाइन से नहीं मिली लोगों को जानकारी बक्सर : इटारसी जंकशन के रिले इंटरलॉकिंग सिगनल सिस्टम में जाम लगने से लगातार कई सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन रद्द रहने से दिन प्रतिदिन यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. शनिवार को एक साथ तीन बड़े शहरों की ओर जानेवाली तीन सुपरफास्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:21 AM
पूछताछ केंद्र की लैंडलाइन से नहीं मिली लोगों को जानकारी
बक्सर : इटारसी जंकशन के रिले इंटरलॉकिंग सिगनल सिस्टम में जाम लगने से लगातार कई सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन रद्द रहने से दिन प्रतिदिन यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. शनिवार को एक साथ तीन बड़े शहरों की ओर जानेवाली तीन सुपरफास्ट ट्रेनों का आवागमन ठप रहा, जिससे लगभग बक्सर से दो सौ यात्रियों को अपना टिकट रद्द कराना पड़ा.
पूरे दिन ट्रेनें रद्द रहने से यात्री परेशान दिखे. टिकट काउंटर पर टिकट वापसी करानेवाले यात्रियों की भीड़ रही. वहीं, ट्रेनों के रद्द होने की सूचना पूछताछ केंद्र से लोगों को उपलब्ध नहीं होने से यात्रियों में गुस्सा देखने को मिला. हालांकि ट्रेन के रद्द होने की सूचना मोबाइल फोन पर मैसेज के द्वारा भेजा जाता है, लेकिन कुछ यात्रियों के फोन पर मैसेज नहीं आने के कारण यात्री स्टेशन की दौड़ लगाते दिखे.
पूछताछ केंद्र के फोन से नहीं मिली जानकारी : यात्री उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उनका संघमित्र एक्सप्रेस में टिकट था. अखबार के माध्यम से संघमित्र एक्सप्रेस के रद्द रहने की खबर मिली, तो वे फोन के माध्यम से इसकी जानकारी लेनी चाही, लेकिन पूछताछ केंद्र का फोन सेवा ठप रहा. कई फोन कॉल करने के बाद भी फोन के माध्यम से ट्रेन के संबंध में जानकारी नहीं मिली. अंत में उन्हें स्टेशन जाकर जानकारी लेनी पड़ी.
यूपी के यात्री रहे परेशान : मुंबई, गोवा और बेंगलुरु शहर की ओर जानेवाले यात्रियों में सबसे ज्यादा यात्री उत्तरप्रदेश के हैं.
यूपी के भरौली, गाजीपुर, बलिया अन्य जगहों से यात्री बक्सर स्टेशन से गाड़ी पकड़ने आते हैं. शनिवार को उक्त शहर जानेवाली ट्रेनों के आवागमन ठप रहने से सबसे ज्यादा परेशान यूपी से आनेवाले यात्रियों को हुई. ट्रेन रद्द की खबर मिलते ही यूपी के यात्री बक्सर में अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां फोन करके जानकारी हासिल किया.

Next Article

Exit mobile version