राधाचरण सेठ व हुलास के बीच में सीधी टक्कर
बक्सर : विधान परिषद चुनाव में पिछले चुनाव के अपेक्षा प्रत्याशियों की संख्या में काफी कमी आयी है. पिछले चुनाव में करीब सभी पार्टियों के प्रत्याशी समेत नौ लोगों ने अपना भाग्य अजमाया था. इस साल विधान परिषद में महज चार प्रत्याशी ही अपना भाग्य अजमा रहे हैं. पिछले चुनाव और इस साल की चुनाव […]
बक्सर : विधान परिषद चुनाव में पिछले चुनाव के अपेक्षा प्रत्याशियों की संख्या में काफी कमी आयी है. पिछले चुनाव में करीब सभी पार्टियों के प्रत्याशी समेत नौ लोगों ने अपना भाग्य अजमाया था.
इस साल विधान परिषद में महज चार प्रत्याशी ही अपना भाग्य अजमा रहे हैं. पिछले चुनाव और इस साल की चुनाव की स्थिति अलग है. इस बार राजग के प्रत्याशी हुलास पांडेय हैं, जिनका मुकाबला महा गंठबंधन के राधाचरण साहु उर्फ राधाचरण सेठ से है. पिछले चुनाव के समय राजद, कांग्रेस, जदयू, भाजपा गंठबंधन के मजबूत प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हुलास पांडेय ने अपना भाग्य अजमाया था और सफलता भी अजिर्त की थी.
जिले के कुल दो हजार तीन सौ 98 मतदाता किसी भी प्रत्याशी की तकदीर बदल सकते हैं. इस बार जिले में सीधी लड़ाई राजद बनाम राजग गंठबंधन के बीच है. अपने जीत का दंभ सभी भर रहे हैं. देखना है कि मतदाता किस प्रत्याशी को अपना नेता चुनते हैं. वहीं, निर्दली प्रत्याशी के रूप में अनिल कुमार हैं.