ट्रेन से कट युवक की मौत, महिला जख्मी
चौसा . दानापुर रेलमंडल स्थित चौसा रेलवे स्टेशन से पश्चिम 78 (ए) गेट व कर्मनाशा नदी रेल पुल के बीच पोल संख्या 673/22 के पास अप लाइन पर बुधवार को ट्रेन से कट कर 28 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी. जीआरपी द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं अप लाइन में श्रमजीवी एक्सप्रेस […]
चौसा . दानापुर रेलमंडल स्थित चौसा रेलवे स्टेशन से पश्चिम 78 (ए) गेट व कर्मनाशा नदी रेल पुल के बीच पोल संख्या 673/22 के पास अप लाइन पर बुधवार को ट्रेन से कट कर 28 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी. जीआरपी द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं अप लाइन में श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीया महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला राजपुर थाना क्षेत्र की नागपुर गजधरा गांव की रहने वाली है.