किसानों के खिले चेहरे, खेतों में भरा पानी, जुलाई में अब तक 45.5 एमएम हुई बारिश
बक्सर : जिले में सोमवार की सुबह से शुरू हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. वर्षा से खेतों में पानी भर गया है. वर्षा से जिले में किसानों के चेहरे पर मुस्कान तैर रही है. प्रखंडों में धान की फसल की रोपनी शुरू हो चुकी है. जिले में 390 हेक्टेयर भूमि में धान […]
बक्सर : जिले में सोमवार की सुबह से शुरू हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. वर्षा से खेतों में पानी भर गया है. वर्षा से जिले में किसानों के चेहरे पर मुस्कान तैर रही है. प्रखंडों में धान की फसल की रोपनी शुरू हो चुकी है. जिले में 390 हेक्टेयर भूमि में धान की रोपनी हो चुकी है, इसमें बक्सर, राजपुर, चौसा तथा इटाढ़ी प्रखंड शामिल है. जिले में जुलाई माह में 45.5 एमएम औसत बारिश हो चुकी है. जुलाई माह तक 272 एमएम सामान्य वर्षा का अनुमान है.