19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला मतदाताओं का दिखा ज्यादा रुझान

विधान परिषद चुनाव . निरक्षर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में हुई परेशानी बक्सर टीम : निरक्षर वोटरों को विधान परिषद के निकाय चुनाव में वोट देने में काफी परेशानी हुई.जागरूकता के अभाव में निरक्षर मतदाताओं ने अपना सहयोगी का ब्योरा जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराया जिसके कारण परेशानी हुई. चुनाव से […]

विधान परिषद चुनाव . निरक्षर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में हुई परेशानी
बक्सर टीम : निरक्षर वोटरों को विधान परिषद के निकाय चुनाव में वोट देने में काफी परेशानी हुई.जागरूकता के अभाव में निरक्षर मतदाताओं ने अपना सहयोगी का ब्योरा जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराया जिसके कारण परेशानी हुई.
चुनाव से तीन दिन पूर्व जिला प्रशासन को सभी निरक्षरों को अपने साथ सहयोगी ले जाने का आवेदन देना था. इसके लिए कहीं कोई जागरूकता अभियान भी नहीं चलाया गया जिससे परेशानी हुई.
इस संबंध में जिला परिषद सदस्य अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही ने कहा कि इसके लिए प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की थी और न ही बीडीओ ने जानकारी दी थी.
जिला पर्षद सदस्य मनोज यादव ने चौसा में दिया वोट : बक्सर. जिला परिषद के सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव जब वोट देने बक्सर प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो उन्हें वोट देने नहीं दिया गया.
क्‍योंकि वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं था. उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी, बक्सर सदर एसडीओ और वहां तैनात प्रशासनिक अधिकारी तथा बीडीओ को दी. जिसके बाद कार्रवाई हुई. बाद में उनका नाम चौसा के वोटर लिस्ट में मिला और फिर उन्हें वहां जाकर वोट देने को कहा गया. जिसके बाद उन्होंने चौसा में जाकर अपना वोट डाला.
चुनाव के दिन भी चोरी से बिकती रही शराब : बक्सर.चुनाव के दिन पूरी शराब बंदी रहती है मगर चोरी छिपे कई प्रखंडों में शराब बिकती नजर आयी. चौसा में एक दुकान बाहर से बंद थी पर पीछे से खुली थी और शराब बिक रही थी इसकी शिकायत जब जिला नियंत्रण को की गयी तो वहां से प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को भेजा गया जिसके बाद शराब का बिकना बंद हुआ.
राजग के नेताओं के प्रति हुलास पांडेय ने जताया आभार : बक्सर. लोजपा प्रत्याशी और राजग के उम्मीदवार हुलास पांडेय ने मतदाताओं को वोट देने के लिए आभार जताया है और कहा है कि राजग के नेताओं ने जिस तरह बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया और चुनाव में भागीदारी निभायी उसके लिए वे सबके प्रति आभार व्यक्त करते हैं.
उन्होंने कहा कि भोजपुर जिले के गड़हनी, अगियांव, चरपोखरी, आरा, कोइलवर तथा बड़हरा क्षेत्र के बूथों का ही दौरा किया और कहा कि सभी जगह उन्हें व्यापक समर्थन मिला है.
उन्होंने कहा कि अगियांव में विपक्षी उम्मीदवार के लोग कुछ दूसरा माहौल बनाना चाहते थे मगर वहां मेरे जाने से सब कुछ सामान्य हो गया और वोटरों ने बिना विवाद के वोट डाले.
वहीं, जिलाधिकारी रमण कुमार, आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा के साथ जिले के चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक भी क्षेत्रों में घूमते नजर आये. प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे चुनाव का जायजा लेने के लिए दो टोलियां बना रखी थी ताकि किसी भी क्षेत्र में पूरी तरह निगरानी रखी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें