महागंठबंधन के नेताओं में खुशी
बक्सर/नावानगर/केसठ : राजद, कांग्रेस और जदयू महागंठबंधन के प्रत्याशी राधा चरण सेठ की जीत पर बक्सर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जम कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये गये. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ मनोज कुमार पांडेय और संगठन सचिव डॉ सत्येंद्र ओझा ने कहा कि इस चुनाव में जीत से […]
बक्सर/नावानगर/केसठ : राजद, कांग्रेस और जदयू महागंठबंधन के प्रत्याशी राधा चरण सेठ की जीत पर बक्सर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जम कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये गये.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ मनोज कुमार पांडेय और संगठन सचिव डॉ सत्येंद्र ओझा ने कहा कि इस चुनाव में जीत से जिलेवासी खुश हैं. सिविल लाइन कार्यालय में आयोजित जश्न में अनिल उपाध्याय, शिवजी पासवान, हरेकृष्ण यादव आदि शामिल थे.
वहीं, जदयू के सहकारिता सेल के अध्यक्ष राघवेंद्र उज्जैन ने कार्यकर्ताओं के बीच जश्न मनाया, जिसमें जदयू के उपाध्यक्ष उत्तम तिवारी, विकास कुमार बंटी, मुन्ना चौबे, पंकज सिंह, पप्पू सिंह आदि शामिल थे. वहीं बक्सर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन की अध्यक्षता में जश्न का कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, बजरंगी मिश्र, झन्नू लाल आदि शामिल थे.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल किशोर राजू की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें नेताओं ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी. बैठक में डॉ सुभाष ओझा, मंटू श्रीवास्तव, पप्पू ओझा, दयानंद शर्मा, दीपक ओझा, वहीं, महर्षि विश्वामित्र कॉलेज में छात्र राजद के नेता राजाराम सिंह यादव की अध्यक्षता में जश्न आयोजित किया गया, जिसमें राहुल कुमार, सोनू कुमार, संजीत कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, रमेश कुमार आदि शामिल थे.
राजद समर्थकों ने उड़ाया अबीर-गुलाल : ब्रह्मपुर. प्रखंड के राजद के सदस्यों ने ब्रह्मपुर चौरास्ते पर राधाचरण सेठ की जीत पर एक-दूसरे को बधाई देने के साथ ही जम कर अबीर गुलाल उड़ाया. ब्रह्मपुर में राहुल ओझा एवं राजद नेता शशि राय के नेतृत्व में चुनाव से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को बधाई दी गयी. श्रीमन नारायण, पिंटू पांडेय, संतोष यादव, अश्विनी यादव, रामाशीष यादव, बांके बिहारी सिंह सहित सैकड़ों लोग जीत की खबर सुन खुशी से झूम उठे.
नावानगर, केसठ प्रतिनिधि के अनुसार राधा चरण सेठ की जीत पर जश्न मनाया गया और मिठाइयां बांटी गयीं. राजद के वरीय नेता सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि यह जीत पूरे जनप्रतिनिधियों की जीत है और उनके मान सम्मान की रक्षा के लिए कार्य होगा. मौके पर सत्येंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, मुख्तार यादव, रमेश रजक, गोरख पासवान, कलामुद्दीन, वीरेंद्र यादव, रवि यादव, ददन मास्टर, ललू सिंह समेत अन्य शामिल थे.