तीन राइस मिलरों पर प्राथमिकी के आदेश
बक्सर . सीएमआर का तीन करोड़ 36 लाख बकाया रखने वाले डुमरांव अनुमंडल के तीन राइस मिलरों के खिलाफ जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करने का फरमान जारी कर दिया है. वरीय उपसमाहर्ता सह एसएफसी के प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि डुमरांव स्थित सत्यवीर एग्रो राइस मिल पर सीएमआर का एक करोड़ 19 लाख […]
बक्सर . सीएमआर का तीन करोड़ 36 लाख बकाया रखने वाले डुमरांव अनुमंडल के तीन राइस मिलरों के खिलाफ जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करने का फरमान जारी कर दिया है. वरीय उपसमाहर्ता सह एसएफसी के प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि डुमरांव स्थित सत्यवीर एग्रो राइस मिल पर सीएमआर का एक करोड़ 19 लाख रुपये बकाया है. मिल के मालिक करतार सिंह ने अब तक एसएफसी को सीएमआर नहीं जमा किया है. इसी प्रकार चौगाईं स्थित ओम इंटर प्राइजेज पर सीएमआर का एक करोड़ 34 लाख रुपये बकाया है. उन्होंने बताया कि राइस मिल के मालिक रोहित प्रताप शाही ने पिछले वित्तीय वर्ष में धान लिया, लेकिन उसका सीएमआर जमा नहीं किया है. इसी प्रकार नोनिया डेरा डुमरांव के श्री गणोश राइस मिल पर सीएमआर का 83 लाख रुपये बकाया है. वरीय उपसमाहर्ता ने बताया कि राइस मिल मालिक करतार सिंह, रोहित प्रताप शाही व हरि साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.