रहमत के लिए पढ़ी गयी ईद की नमाज

अल्लाह घर परिवार के साथ देश व दुनिया में अमन-चैन देना और हमें इसी तरह हर बार ईद पर मिलाते रहना. कुछ इसी अंदाज में जिले के मुसलिम भाइयों ने पवित्र रमजान के महीने में ईद के दिन जिले के विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में नमाज अदा कर अल्लाह से दुआएं मांगीं. जिले में ईद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 11:56 PM
अल्लाह घर परिवार के साथ देश व दुनिया में अमन-चैन देना और हमें इसी तरह हर बार ईद पर मिलाते रहना. कुछ इसी अंदाज में जिले के मुसलिम भाइयों ने पवित्र रमजान के महीने में ईद के दिन जिले के विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में नमाज अदा कर अल्लाह से दुआएं मांगीं.
जिले में ईद पर्व के दिन काफी चहल-पहल देखने को मिली. हिंदू समुदाय के लोग मुसलिम समुदाय के लोगों से मिल ईद की मुबारकवाद दी.
डुमरांव : अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को मुसलिम भाइयों ने शांति व सौहार्द के बीच मसजिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की. सुरक्षा को लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. ईद पर्व को लेकर खास तौर से युवाओं व बच्चों में विशेष उत्साह दिखा. देर रात तक लोग एक-दूसरे से गले लग कर ईद की मुबारकवाद देते रहे.
मसजिदों व ईदगाहों में पढ़ी गयी नमाज : शनिवार की सुबह रोजेदारों व छोटे-बड़े सभी लोगों ने ईद को लेकर नहा-धो कर नये वस्त्र धारण कर अपने नजदीक की मसजिदों में जाकर नमाज अदा की.
वहीं, ग्रामीण इलाकों में ईद की नमाज ईदगाह में अदा की गयी. डुमरांव शहर में ईदगाह, शाही मसजिद, जामा मसजिद, ठठेरी बाजार, शहीद मर्द, गौशाला रोड, काजी गली, पुराना थाना, कड़वी आदि छोटी, बड़ी मसजिदों में नमाज अदा कर मुसलमानों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकवाद दी और अपने घर की सलामती के दुआ के साथ अल्लाह से इबादत करते हुए कहा कि देश में अमन व चैन को इसी तरह बनाये रखना.
हिंदुओं ने भी दी ईद की बधाई : ईदगाह से ईद की नमाज अदा करने के बाद जब मुसलमान भाई बाहर निकले, तो कई हिंदुओं ने भी गले लग कर उन्हें ईद की हार्दिक बधाई दी.
इस दौरान ईदगाह के समीप जदयू नेता भरत मिश्र, ललन राय, राजद के पप्पू यादव सहित अन्य लोगों ने मुसलिम भाइयों से गले लग ईद की मुबारकवाद दी. वहीं, स्थानीय विधायक डॉ दाउद अली ने भी ईद पर्व पर हिंदु व मुसलमानों से गले लग कर आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की.
प्रशासन रहा मुस्तैद : नमाज अदा करने के दौरान नगर के विभिन्न मसजिदों व ईदगाह के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पुलिस बल के जवान मजिस्ट्रेट सह डीसीएलआर अजीत कुमार के नेतृत्व में अपने ड्यूटी पर जमे रहे.
शहर में दिखा आपसी सौहार्द : मुसलिम भाइयों के घरों में ईद के अवसर पर सेवई, पुआ एवं अन्य व्यंजन बनाये गये थ़े ज्ञात हो कि वर्षो से नगर में हिंदू-मुसलिम प्रेम व स्नेह के साथ एक-दूसरे के साथ मिल कर हर त्योहार में सहयोग करते हैं. ईद के दौरान भी अधिकांश हिंदू परिवार मुसलिम परिवारों के घर पहुंच कर ईद की बधाई दी़
बक्सर/चौसा/राजपुर/चक्की/सिमरी/केसठ/नावानगर : बक्सर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले मुसलिम बाहुल्य क्षेत्रों में शनिवार को खुशनुमा दिन गुजरा. हिंदू-मुसलमान भाइयों की एकता ईद के मुबारक मौके पर नजर आयी. सुबह में मसजिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे के घर जाकर गले-गले मिलते नजर आये और एक-दूसरे को ईद की मुबारकवाद भी दी.
शहर में सबसे ज्यादा नमाजियों की भीड़ जामा मसजिद पर नजर आयी. वहीं, नयी बाजार मसजिद में भी लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी. इसके अतिरिक्त कचहरी मसजिद, खलासी मुहल्ला की मसजिद और सेंट्रल जेल के पास की मसजिद पर भी भीड़ जुटी थी.
बड़ी मसजिद पर शनिवार को ईद की नमाज 8:45 बजे पर पढ़ी गयी. मसजिद का पूरा दोनों तला खचाखच भरा था. यहां तक कि खाली पड़े स्थानों पर भी दरी व सफेदा बिछा कर लोगों को नमाज अदा करने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. हजारों की संख्या में पहुंचे नमाजियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी मसजिद पर प्रशासन चौकस नजर आया.
एसडीओ गौतम कुमार, बक्सर बीडीओ मनोज कुमार, डीएसपी सुनील कुमार और नगर थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद दल-बल के साथ स्वयं मौजूद थे. सुबह में पूरा मसजिद का क्षेत्र हिंदू-मुसलिम एकता के लिए मिसाल बना रहा.
वहीं, समिति के सचिव नियाज अंसारी, सदस्य एजाज अली एवं अमजद अली आदि ने बताया कि समिति की ओर से इस बार नमाजियों के लिए अच्छी व्यवस्था की गयी थी. पानी की परेशानी इस वर्ष नमाजियों को नहीं ङोलनी पड़ी. क्योंकि बेहतर व्यवस्था की गयी थी.
नयी बाजार की मसजिद पर सुबह 9:00 बजे ईद की नमाज अदा की गयी. इस मसजिद पर ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले सैकड़ों लोगों के अतिरिक्त उस इलाके में रहनेवाले करीब एक हजार मुसलिम भाइयों के परिवारों के बच्चे, युवा और बूढ़े नमाज पढ़ने आये. यहां भी प्रशासन की अच्छी व्यवस्था थी. राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो नसीम अंसारी ने लोगों को ईद की मुबारकवाद दी.

Next Article

Exit mobile version