मांगें पूरी नहीं हुईं तो प्रखंड कार्यालय का होगा घेराव
केसठ : प्रखंड मुख्यालय के परिसर में गुरुवार को केसठ प्रखंड के ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड की जनता सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. जिसके समाधान के लिए प्रशासन […]
केसठ : प्रखंड मुख्यालय के परिसर में गुरुवार को केसठ प्रखंड के ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड की जनता सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं.
जिसके समाधान के लिए प्रशासन को पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता की 12 सूत्री मांगें यदि प्रशासनिक स्तर पर पूरी नहीं की जायेगी, तो प्रखंड क्षेत्र की जनता प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेगी. वहीं, प्रखंड पूर्व प्रमुख सह केसठ पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता उर्फ रमेश गुप्ता ने कहा कि सरकारी कर्मचारी, अधिकारी एवं अन्य लोगों के द्वारा प्रखंड की जनता किसी भी शिकायत को लेकर सीधे जनप्रतिनिधि के पास पहुंचे और उसकी समस्याओं को दूर करने की कार्रवाई की जायेगी.
प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति ने धरनास्थल पर पहुंच कर मांग पत्र लिया और सभी मांगों एवं समस्याओं को दूर करने के लिए आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन जमुना प्रसाद ने किया. मौके पर उप मुखिया सुजान मियां, अनिल यादव समेत अन्य लोग शामिल थे.