आशा व ममता ने किया प्रदर्शन

सरकार की वादाखिलाफी पर जताया गुस्सा, की नारेबाजी मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी बक्सर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले की आशा, ममता एवं कुरियर सेवा के कार्यकर्ताओं ने सिविल सजर्न सह जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 1:46 AM
सरकार की वादाखिलाफी पर जताया गुस्सा, की नारेबाजी
मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी
बक्सर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले की आशा, ममता एवं कुरियर सेवा के कार्यकर्ताओं ने सिविल सजर्न सह जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जम कर नारेबाजी की.
प्रदर्शन में विभिन्न प्रखंडों से आये स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बक्सर जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने किया. सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला मंत्री आनंद कुमार सिंह ने कहा कि उनकी मांगे अगर पूरी नहीं होगी, तो सरकार मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करेगी, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि छह जून को समझौता वार्ता के बाद सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया जिसके कारण आशा, ममता और कुरियर कर्मियों को आंदोलन करने पर विवश होना पड़ रहा है. बाद में सभी कर्मचारी सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. सभा को लालबाबू राम, अरुण कुमार ओझा, विनोद कुमार श्रीवास्तव,रमेश श्रीवास्तव, रवींद्र सिंह, मनोज सिंह, शीला देवी, चिंतामणि देवी, खुशबू मिश्र आदि ने संबोधित किया.
30 जुलाई को जनवितरण दुकानदार डीएम के समक्ष करेंगे प्रदर्शन
बक्सर : फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर 30 जुलाई को जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.
डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे ने बताया कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो जनवितरण दुकानदार सड़क पर आंदोलन करेंगे. बैठक में जिला सचिव सच्चिदानंद उपाध्याय, हृदया मिश्र, सुरेंद्र प्रसाद, गोपाल प्रसाद, हीरालाल वर्मा, जवाहर प्रसाद, मुन्ना सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version