Advertisement
जेल में हुई मारपीट में कैदियों ने लोटे को बनाया था हथियार
बक्सर : केंद्रीय कारा में बुधवार को कैदियों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई कैदी जख्मी हो गये. कुख्यात चंदन मिश्र व शेरू सिंह गिरोह में जेल में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान जेल रणक्षेत्र में बदल गया था. इस हिंसक झड़प में लोटा को ही कैदियों ने अपना हथियार […]
बक्सर : केंद्रीय कारा में बुधवार को कैदियों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई कैदी जख्मी हो गये. कुख्यात चंदन मिश्र व शेरू सिंह गिरोह में जेल में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान जेल रणक्षेत्र में बदल गया था. इस हिंसक झड़प में लोटा को ही कैदियों ने अपना हथियार बना लिया.
बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान कैदियों ने हाथों में पानी पीनेवाला लोटा लेकर अपने विरोधियों पर जम कर वार किया. लोटा के वार से मारपीट काफी उग्र हो गया था. लोटा के वार से शेरू सिंह समेत अन्य घायल हो गये. घायलों का उपचार कारा अस्पताल में कराया गया.
कभी अपराध की दुनिया में चंदन और शेरू का नाम एक साथ लिया जाता था, लेकिन बदलते समय में ये दूरियां भी बढ़ती गयीं और चंदन और शेरू एक दूसरे के दुश्मन बन गये. बुधवार की मारपीट की घटना से उनके बीच पनप रही कड़वाहट लोगों के सामने आ गयी.घटना की जब सूचना नगर थाना को हुई, तो पुलिस गुरुवार देर शाम तक जेल में मारपीट से जुड़े कैदियों से पूछताछ की. राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आगे बढ़ायी जायेगी.
नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज : बक्सर जेल में दो गुटों के कैदियों में हुई मारपीट को लेकर शुक्रवार को जेल प्रशासन ने कुल नौ नामजद कैदियों पर प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि जेल प्रशासन ने कैदी शेरू सिंह, चंदन मिश्र, धीरज, बोतल महतो, सद्दाम, साबिर अली, भीम मिश्र, छोटू मिश्र और अरमान अंसारी के विरुद्ध जेल प्रशासन ने मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement