साइबर क्राइम से बचने की बतायी तकनीक
बक्सर : डीएवी पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम और हैकिंग जैसे अपराधों से बचने के लिए कार्यशाला हुई. इसमें नयी टेक्नोलॉजी और साइबर क्राइम से सुरक्षा पर विशेषज्ञों ने प्रकाश डाला. कार्यशाला में सोशल नेटवर्किग साइट, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, फेंक कॉल्स, इमेल जैसी अनगिनत समस्याओं तथा एथेकिल हैकिंग पर चर्चा की गयी. साइबर क्राइम कंसलटेंट एवं […]
बक्सर : डीएवी पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम और हैकिंग जैसे अपराधों से बचने के लिए कार्यशाला हुई. इसमें नयी टेक्नोलॉजी और साइबर क्राइम से सुरक्षा पर विशेषज्ञों ने प्रकाश डाला.
कार्यशाला में सोशल नेटवर्किग साइट, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, फेंक कॉल्स, इमेल जैसी अनगिनत समस्याओं तथा एथेकिल हैकिंग पर चर्चा की गयी. साइबर क्राइम कंसलटेंट एवं हैकिंग एक्सपर्ट संजय मिश्र ने बताया कि मोबाइल नंबर को हैकिंग करके दूसरे को मैसेज किया जा सकता है और अगर फेंक कॉल या मैसेज आये तो उसे रिप्लाइ जरूर करें क्योंकि मोबाइल नंबर और इमेल सही होल्डर के पास पहुंचता है, जिससे कार्रवाई आसान हो जाती है.
उन्होंने कहा कि किसी भी मेल या फोन पर खाता संख्या, कस्टमर आइडी कभी न दें क्योंकि कोई भी सही संस्थान इस तरह की जानकारी नहीं मांगता. मौके पर दशरथ राजा, एसएम हक, शिक्षक आदि मौजूद थे.