चौसा सीवीसी कैनाल में आया 400 क्यूसेक पानी

चौसा : सोन नहर का पानी चौसा सीवीसी कैनाल के टेल एंड तक नहीं आने से खेतों में सिंचाई का कार्य बंद है, जिससे आक्रोशित लोगों ने सोन नहर की चौसा माइनर में अविलंब पानी छोड़ने व कोचाढ़ी गांव में 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग को लेकर चौसा-कोचस मुख्य मार्ग के कोचाढ़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 1:06 AM
चौसा : सोन नहर का पानी चौसा सीवीसी कैनाल के टेल एंड तक नहीं आने से खेतों में सिंचाई का कार्य बंद है, जिससे आक्रोशित लोगों ने सोन नहर की चौसा माइनर में अविलंब पानी छोड़ने व कोचाढ़ी गांव में 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग को लेकर चौसा-कोचस मुख्य मार्ग के कोचाढ़ी गांव के पास उक्त मार्ग को घंटों जाम कर दिया.
सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यात्री परेशान हो गये. समाजसेवी मीरहमजा खां के नेतृत्व में उक्त मांगों को पूरा करने के लिए धरना-प्रदर्शन व सड़क जाम में कोचाढ़ी, जदुपुरवा, बेचनपुरवा, मोहनपुरवा, कपलिया, बनारपुर, सरेजा आदि गांवों के सैकड़ों किसान व मजदूर शामिल थे.
आश्वासन के बाद माने किसान: दोपहर में बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, सीओ जितेंद्र कुमार सिंह, राजपुर थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह व सोन कैनाल के एसडीओ कौशल कुमार के द्वारा कहा गया कि चौसा कैनाल में 400 क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया है.
शाम तक पानी सरेंजा आ जायेगा तथा विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा. अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान सड़क से हटे और यातायात सुचारु हो सका. इस दौरान दामोदर सिंह, छोटेलाल यादव, बृजिकशोर सिंह, मोतीचंद सिंह, हदीश मिया आदि मौजूद थे.
वहीं, दूसरी ओर सोन नहर का पानी चौसा माइनर के टेल एंड तक पहुंचने की मांग को लेकर बुधवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जेपी चौबे की अध्यक्षता में चौसा-कोचस मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया गया. करीब चार घंटे सड़क जाम रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
इस दौरान धरना स्थल पर एसडीओ, बीडीओ व सीओ द्वारा पहुंच कर 24 घंटे के अंदर नहर में पानी छोड़े जाने की अनुशंसा पर आक्रोशितों ने सड़क को खाली कर यातायात को शुरू कराया.

Next Article

Exit mobile version