शिव मंदिरों में सावन की तैयारी अंतिम चरण में

संवाददाता, डुमरांव शनिवार से सावन की शुरुआत होगी, इसे लेकर शहर के शिव मंदिरों में तैयारी जोरों पर शुरू है. वहीं, सावन की आगाज को लेकर बेल पत्र, पुष्प व धतूरा की मांग बढ़ गयी है. सावन माह में नगर के लंगटू महादेव मंदिर, जंगलीनाथ महादेव, महरौरा शिव मंदिर, काली आश्रम शिव मंदिर, छठिया पोखरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 1:53 AM

संवाददाता, डुमरांव

शनिवार से सावन की शुरुआत होगी, इसे लेकर शहर के शिव मंदिरों में तैयारी जोरों पर शुरू है. वहीं, सावन की आगाज को लेकर बेल पत्र, पुष्प व धतूरा की मांग बढ़ गयी है. सावन माह में नगर के लंगटू महादेव मंदिर, जंगलीनाथ महादेव, महरौरा शिव मंदिर, काली आश्रम शिव मंदिर, छठिया पोखरा शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में रंग रोगन व साफ-सफाई के साथ ही सजावट का कार्य मंदिर कमेटियों द्वारा शुरू कर दिया गया है. महरौरा शिव मंदिर व जंगलीनाथ शिव मंदिर में सैकड़ों शिव भक्त सावन के सोमवार को जलाभिषेक करते हैं. इन मंदिरों में शनिवार से ही बाबा भोलेनाथ के जयकार गूंजने लगेंगे.

केसरिया वस्त्रों से सजा बाजार : सावन माह को लेकर केसरिया परिधानों से शहर की मंडियों में अलग ही चमक आ गयी है. बाबा के दरबार में जानेवाले भक्त अपने मन पसंद केसरिया वस्त्रों की खरीदारी करने में जुट गये हैं. कई भक्तों की टोलियां बाबा शिव के दरबार में माथा टेकने की तैयारियां पूरी कर ली है. दुकानदार सौरभ कुमार, बिट्टू कुमार ने बताया कि केसरिया परिधानों की मांग शुरू हो गयी है. सावन माह को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
बस व रेलवे स्टेशन पर भी दिखने लगे कांवरिया : बोल बम के जयकारों से बस पड़ाव व रेलवे स्टेशन पर कांवरियों का जत्था दिखाई देने लगा है. गुरुवार को कांवरियों का जत्था अपने-अपने गांवों से चल कर डुमरांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version