योजनाओं की समीक्षा करेंगे विकासमित्र

बक्सर : सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के 162 विकासमित्रों, पांच प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी नंद किशोर प्रसाद एवं अनुसुचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को एंड्रोयार्ड मोबाइल फोन जिलाधिकारी रमण कुमार द्वारा प्रदान किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 12:03 AM
बक्सर : सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के 162 विकासमित्रों, पांच प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी नंद किशोर प्रसाद एवं अनुसुचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को एंड्रोयार्ड मोबाइल फोन जिलाधिकारी रमण कुमार द्वारा प्रदान किया गया.
मौके पर जिलाधिकारी द्वारा विकासमित्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि अब आपलोगों की पंचायतों में जिम्मेदारियां बढ़ गयीं हैं, जिसे निभाना होगा. आपके पंचायत में विद्यालय, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र के अलावे सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर चलायी जा रहीं योजनाओं की समीक्षा मोबाइल के द्वारा फोटोग्राफ्स करके डाटा के साथ संबंधित विभाग को देना होगा, जिससे की कोई भी गलत न कर सके.
वितरण के पश्चात आइटी सेक्शन द्वारा सभी विकास मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर उपविकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी, जिला कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला समन्वयक राजेश लाल सहित अन्य उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version