चलती ट्रेन में युवती पर शरारती तत्वों ने कसीं फब्तियां
बक्सर : बक्सर-आरा रेलखंड के डुमरांव स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में एक युवती पर कुछ शरारती तत्वों ने फब्तियां कसी, जिस पर युवती ने विरोध किया और रेल पुलिस के निष्क्रियता पर अपना गुस्सा जाहिर किया. सूत्रों के मुताबिक पटना से बक्सर आ रही 3133 अप अपर इंडिया एक्सप्रेस में एक युवती सवार थी, […]
बक्सर : बक्सर-आरा रेलखंड के डुमरांव स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में एक युवती पर कुछ शरारती तत्वों ने फब्तियां कसी, जिस पर युवती ने विरोध किया और रेल पुलिस के निष्क्रियता पर अपना गुस्सा जाहिर किया.
सूत्रों के मुताबिक पटना से बक्सर आ रही 3133 अप अपर इंडिया एक्सप्रेस में एक युवती सवार थी, तभी कुछ शरारती तत्वों ने फब्तियां कसनी शुरू कर दी. इसे लेकर युवती भड़क गयी और ट्रेन में हो हल्ला मचाने लगी. इसी बीच शरारती तत्व चुपके से खिसक गये.
हालांकि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. वहीं इस घटना से ट्रेन में बैठे यात्रियों ने युवकों से निबटने के लिए कुछ नहीं किया, जिससे युवती और गुस्से में दिखी.