रविवार को रात भर जगने के कारण सोमवार को देर से स्कूल पहुंचे बच्चे

ऊमस भरी रात में झुलसते रहे शहरवासी तार टूटने के बहाने करते हैं घंटों बिजली बाधित बक्सर : बिजली विभाग के 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने के बड़े-बड़े दावे खोखले साबित हो रहे हैं. पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति शहर में चरमरा गयी है. शहर के लोग बिजली कटौती केकारण काफी परेशान हैं. रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2015 11:39 PM
ऊमस भरी रात में झुलसते रहे शहरवासी
तार टूटने के बहाने करते हैं घंटों बिजली बाधित
बक्सर : बिजली विभाग के 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने के बड़े-बड़े दावे खोखले साबित हो रहे हैं. पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति शहर में चरमरा गयी है. शहर के लोग बिजली कटौती केकारण काफी परेशान हैं. रविवार की पूरी रात बिजली की आंख मिचौनी होती रही और ऊमस भरी गरमी में लोग रात भर जगे रहे.
खराब बिजली आपूर्ति से शहर के लोगों में विभाग के प्रति खासा नाराजगी देखने को मिली. ठठेरी बाजार निवासी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार की रात बिजली गुल रही, जिससे घर का कोई भी सदस्य सो नहीं पाया. रात भर जगे रहने से सोमवार को बच्चों को स्कूल जाने में विलंब हुआ. दुकानें व दफ्तरों में लोग विलंब से पहुंचे.
हद तब हो गयी, जब सोमवार को भी पूरे दिन बिजली की आंख मिचौनी जारी रही. इस दौरान लोगों ने विभाग से बिजली की खराब स्थिति को जानने के लिए फोन से संपर्क करना चाहा, लेकिन विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी.
तार टूटने का बहाना बना बिजली आपूर्ति कर देते हैं बंद : लोगों का कहना है कि रविवार की रात सोहनीपट्टी स्थित गौरीशंकर मंदिर के समीप तार टूट कर गिर गया. मामूली तार टूटने के बहाने विभाग ने पूरे शहर की बिजली रात भर बंद रखा.ऐसा अक्सर होता है, जब कभी तार टूट जाता है, तो पूरी रात बिजली कट कर दी जाती है.
बिजली कट के साथ अधिकारियों का फोन भी हो जाता है बंद : अक्सर अपनी जिम्मेदारी से भागते बिजली विभाग के अधिकारी नजर आते हैं. लोगों का कहना है कि जब कभी घंटों बिजली आपूर्ति ठप रहती है, तो इसके साथ-साथ अधिकारियों का फोन भी बंद रहता है. लोगों को यह लगता है कि अधिकारियों को उपभोक्ताओं को परेशानी से कोई वास्ता नहीं है.
क्यों हुई परेशानी : एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि रविवार को चौसा ग्रिड में खराबी आ गयी थी, जिसके कारण इटाढ़ी ग्रिड से बक्सर को मिलनेवाली आपूर्ति में चौसा को जोड़ दिया गया था. इसके कारण बक्सर बिजली आपूर्ति पर लोड हो गया था, जिससे बार-बार बिजली गुल हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version