कार्यपालक सहायकों ने जलायीं प्रतियां
बक्सर :. बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के बैनर तले पूरे बिहार के सभी जिलों के कार्यपालक सहायक हड़ताल पर हैं. मंगलवार को सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कार्यपालक सहायकों ने सरकार के आदेश की प्रतियां जलायीं. कार्यपालक सहायकों का कहना था कि विधानसभा एवं मुख्यमंत्री घेराव के कार्यक्रम के तहत पटना में […]
बक्सर :. बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के बैनर तले पूरे बिहार के सभी जिलों के कार्यपालक सहायक हड़ताल पर हैं. मंगलवार को सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कार्यपालक सहायकों ने सरकार के आदेश की प्रतियां जलायीं.
कार्यपालक सहायकों का कहना था कि विधानसभा एवं मुख्यमंत्री घेराव के कार्यक्रम के तहत पटना में प्रदर्शन कर रहे कार्यपालक सहायकों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसके कारण सभी जिलों के कार्यपालक सहायक दो दिनों की सांकेतिक हड़ताल के बाद आठ अगस्त से मांगों को नियमितीकरण एवं सम्मानजनक वेतन को लेकर कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इनके हड़ताल पर रहने से आरटीपीएस का कार्य ठप पड़ा हुआ है.
सहायकों द्वारा मंगलवार को अपर मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा निर्गत एकरारनामा जिसमें सरकार द्वारा निर्देश है कि संविदा नियोजन तिथि से एक वर्ष के लिए ही होगी और विशेष परिस्थिति में ही अनुबंध पुन: एक वर्ष के लिए होगा.
कार्यपालक सहायकों ने संविदा रदद् करने की प्रति को जलाया और विरोध जताया. कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष दीनानाथ सिंह, सचिव सुशील कुमार सिंह, रवी शंकर कुमार, जितेंद्र, गंगा सागर एवं अन्य सभी विभागों के कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.