बक्सर: 12506 डाउन नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस से एक फौजी ने चलती ट्रेन से मंगलवार की रात चार वर्षीय एक बच्चे को बाहर फेंक दिया. हालांकि बच्चा सही सलामत परिजन के पास है. दोषी फौजी को आरा रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बक्सर जीआरपी ने बताया कि बच्चे को प्लेटफॉर्म संख्या- एक पर फेंका गया था. रात भर बच्चे की खोजबीन की गयी. अंतत: बच्चे के चाचा ने अपने साथ लेकर आरा पहुंचने की खबर दी.
मंगलवार को खगड़िया निवासी सुनील चौरसिया अपने चार वर्षीय बच्चे और परिवार के साथ आनंद बिहार से 12506 डाउन नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस से अपने घर खगड़िया जा रहे थे. सुनील चौरिसया जेनरल बोगी में अत्यधिक भीड़ होने के कारण फौजी बोगी में सवार हो गये. असम के दारम जिले के निवासी फौजी इजाजुल रहमान ने बोगी में सफर करने का विरोध किया. फौजी और सुनील चौरिसया में हल्की कहा-सुनी हो गयी.
इसी क्र म में ट्रेन जब बक्सर से रवाना हुई, तो फौजी ने गुस्से में आकर सुनील से बच्चे को छीन कर चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. बच्चे के फेंके जाने से यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. तब तक ट्रेन अपनी गति पकड़ चुकी थी और ट्रेन जब आरा स्टेशन पहुंची, तो रेल पुलिस से इसकी शिकायत सुनील ने की.
इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले को बक्सर जीआरपी में भेज दिया. बाद में पुलिस को पता चला कि बच्चे के चाचा उसे सही सलामत बक्सर से आरा लेकर पहुंचे हैं.