कोर्ट में लाया गया 10 क्विंटल गांजा

बक्सर, कोर्ट : बक्सर व्यवहार न्यायालय में कृष्णाब्रह्म थाना से 10 क्विंटल गांजा लाया गया. वर्ष 2013 में कठार गांव में पुलिस द्वारा छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की गयी थी. जब लगभग 10 क्विंटल गांजे के अलावे आठ लाख रुपये नकद बरामद किया गया था. उक्त छापेमारी शिवजी साह एवं संतोष सिंह के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 1:48 AM

बक्सर, कोर्ट : बक्सर व्यवहार न्यायालय में कृष्णाब्रह्म थाना से 10 क्विंटल गांजा लाया गया. वर्ष 2013 में कठार गांव में पुलिस द्वारा छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की गयी थी.

जब लगभग 10 क्विंटल गांजे के अलावे आठ लाख रुपये नकद बरामद किया गया था. उक्त छापेमारी शिवजी साह एवं संतोष सिंह के घर पर की गयी थी. बाद में पुलिस ने इस तस्करी में भागलपुर, कटिहार, मसाढ़ तथा बलिहार आदि गांवों तक तस्करी का तार का परदाफाश किया था. इसको लेकर कृष्णाब्रह्म थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

गौरतलब हो कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत के आधार पर पुलिस ने बरामद किये गये गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी थी. न्यायालय द्वारा अब मुकदमे की प्रक्रिया शुरू की गयी है, जिसके तहत मालखाने से निकाल कर गांजे को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करने के लिए न्यायालय में लाया गया. गुरुवार की पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ट्रैक्टर पर लाद कर गांजे को न्यायालय में लाया गया.

Next Article

Exit mobile version