बगैर परीक्षा फॉर्म भरे परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के प्राचार्यो से मांगा गया स्पष्टीकरण

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें कई निर्णय लिये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि वैसे छात्र जिन्होंने स्नातक पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरा है और प्रवेश पत्र नहीं मिला है, ऐसे छात्र को रजिस्ट्रेशन और परीक्षा प्रपत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 1:56 AM

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें कई निर्णय लिये गये.

बैठक में निर्णय लिया गया कि वैसे छात्र जिन्होंने स्नातक पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरा है और प्रवेश पत्र नहीं मिला है, ऐसे छात्र को रजिस्ट्रेशन और परीक्षा प्रपत्र की रसीद पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाये. वहीं वैसे कॉलेज के छात्र जो परीक्षा फॉर्म नहीं भरे है और परीक्षा में औपबंधिक प्रवेश पत्र पर परीक्षा में शामिल हुए हैं,

ऐसे कॉलेज के प्राचार्यो से स्पष्टीकरण मांगा गया. इसके अलावे स्नातक पार्ट थ्री के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया. 31 अगस्त तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं स्नातक पार्ट टू के परीक्षा फॉर्म भरने पर भी निर्णय लिया गया. स्नातक पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य एक सितंबर से कॉलेजों में शुरू होगा.

बैठक में डीके मेमोरियल कॉलेज के मुद्दे पर भी चर्चा हुई, जिस पर निर्णय लिया कि अगली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी और निर्णय के आलोक में कार्रवाई होगी. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा, समन्वयक डॉ नरेंद्र प्रताप पालित, डीन डॉ राघवेंद्र प्रसाद सिंह सहित बोर्ड के सभी सदस्य उपस्थित थे.

टॉप-10 में नौ रैंक एलेन से
पटना . एआइपीएमटी -2015 के रिजल्ट में एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को बड़ी सफलता मिली है. संस्थान के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि ऑल इंडिया मेरिट सूची में टॉप-10 रैंक में से नौ रैंक पर संस्थान के विद्यार्थियों ने बाजी मारी. रैंक-1 पर डिस्टैंस लर्निग प्रोग्राम के विपुल गर्ग, रैंक-दो पर क्लास रूम कोर्स की खुशी तिवारी, रैंक-3 पर वरद पुनतांबेक, रैंक-4 पर साहिल बंसल, रैंक- 5 पर नयन गुप्ता रहे.

Next Article

Exit mobile version