एयर पिनियन बॉक्स में आग लगने से तीन घंटे तक खड़ी रही एर्नाकुलम एक्सप्रेस
बक्सर : बक्सर-मुगलसराय रेलखंड के दिलदार स्टेशन पर 16359 डाउन एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के एयर पिनियन बॉक्स में अचानक आग लग गयी, जिससे ट्रेन दिलदार नगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर तीन घंटे तक खड़ी रही. सूत्रों के मुताबिक उक्त ट्रेन मुगलसराय से खुल कर जब दिलदार नगर स्टेशन पहुंची, तो अचानक ट्रेन के […]
बक्सर : बक्सर-मुगलसराय रेलखंड के दिलदार स्टेशन पर 16359 डाउन एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के एयर पिनियन बॉक्स में अचानक आग लग गयी, जिससे ट्रेन दिलदार नगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर तीन घंटे तक खड़ी रही.
सूत्रों के मुताबिक उक्त ट्रेन मुगलसराय से खुल कर जब दिलदार नगर स्टेशन पहुंची, तो अचानक ट्रेन के एयर पिनियन बॉक्स में आग लग गयी, जिससे ट्रेन स्टेशन पर ही रुक गयी.
इसकी सूचना ड्राइवर ने तत्काल स्थानीय कंट्रोल रूम को दी. रेलवे के अधिकारियों ने जमानिया स्टेशन से मालगाड़ी के इंजन को जोड़ कर आगे रवाना का निर्णय लिया.