आइए साहब, यही सोनी देवी हैं जिन्होंने धमकी भरा पत्र लिखा’

बक्सर, कोर्ट : बक्सर कोर्ट में धमकी भरा पत्र और न्यायालय को उड़ाने की धमकी देनेवाला सौरभ कुमार श्रीवास्तव ने अपराध कबूल करने के साथ यह स्पष्ट किया कि महज तीन बीघे जमीन को लेकर उसके मन में अपनी फूफेरी बहन सोनी देवी को फंसाने की साजिश दिमाग में आयी. उसने यह भी कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 11:45 PM
बक्सर, कोर्ट : बक्सर कोर्ट में धमकी भरा पत्र और न्यायालय को उड़ाने की धमकी देनेवाला सौरभ कुमार श्रीवास्तव ने अपराध कबूल करने के साथ यह स्पष्ट किया कि महज तीन बीघे जमीन को लेकर उसके मन में अपनी फूफेरी बहन सोनी देवी को फंसाने की साजिश दिमाग में आयी.
उसने यह भी कहा कि पत्र देने के कुछ दिन पहले उसने सोनी के परिवार को जाकर यह धमकी भी दी थी कि तुम्हारा जीना हराम कर देंगे. इस धमकी के बाद से ही सोनी देवी दहशत में रह रही थी.
जब पुलिस की जांच टीम पता ढूंढते हुए सोनी के घर पहुंची, तो घर के लोगों ने यही कहा कि आइए-आइए साहब आप ही लोगों का इंतजार कर रहे थे और आप लोग न आते तो हमलोग इन्हें थाने आनेवाले थे. यही सोनी देवी हैं,जिनका नाम अखबारों में छपा है कि वह न्यायालय को उड़ाना चाहती हैं. यह सब सुनते ही पुलिस दल के लोगों को सब कुछ समझ में आ गया.
किसी ने फंसाने के लिए यह काम किया है. सोनी देवी से जब पुलिस ने जानकारी हासिल की, तो उसने बताया कि उसका भूमि विवाद अधिवक्ता सौरभ कुमार श्रीवास्तव के परिवार से चल रहा है.
आरएमएस से भेजा था पत्र
सौरभ ने बताया कि 17 अगस्त को पुरानी कचहरी से सादा कागज खरीदा और फिर मुख्य डाकघर से दस-दस रुपये के दो टिकट खरीद कर स्टेशन के समीप कमलदह पोखरा के पास बैठ कर जिला जज को धमकी भरा पत्र और कोर्ट उड़ाने की धमकी लिखा. पत्र लिखने के बाद आरएमएस के लेटर बॉक्स में डाल दिया.

Next Article

Exit mobile version