व्यवसाय हो गया है चौपट
बक्सर. नगर के गोलंबर स्थित एनएच 84 से निकले जासो रोड पर सालों भर जलजमाव की समस्या बनी रहती है. यह रोड बक्सर से डुमरांव को जोड़नेवाला छोटा मार्ग है, जिससे होकर सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन एवं हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं, जिससे वहां से गुजरनेवाले लोगों एवं वाहनचालकों को खासी परेशानी होती है.
जासो, नदांव, कुल्हड़िया, जगदीशपुर समेत दर्जनों गांवों को जोड़नेवाली मुख्य व एक मात्र सड़क है, जहां पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़क किनारे बसी घनी आबादी के घरों का पानी सीधे सड़क पर ही बहता है. साथ ही नगर पर्षद क्षेत्र में बने नाले का पानी का बहाव भी सड़क के इस भाग पर होने से अक्सर जलजमाव की समस्या बनी रहती है. इससे सड़क किनारे स्थित व्यवसायियों के व्यवसाय पर भी असर पड़ा है. गड्ढे में स्थानीय लोगों द्वारा ईंट के टुकड़ों की भराई कर दी गयी है, जिसकी वजह से प्रतिदिन आने-जाने वाले दोपहिया व साइकिल चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं.
क्यों है समस्या : एनएच 84 से निकली सड़क जासो गांव होते हुए डुमरांव तक जाने का बहुत ही कम दूरी का मार्ग है. यह सड़क बक्सर के गोलंबर से निकली है तथा इसके जुड़े मार्ग पर ही सालों भर पानी लगने से लोगों को परेशानी हो रही है. इस मार्ग से दर्जनों गांवों के लोग प्रतिदिन हजारों की संख्या में आते-जाते हैं. जलजमाव की वजह से आसपास के पुराने घरों व दुकानों में हमेशा पानी भर जाता है.
बहता है नगरपालिका का नाला : नगरपालिका द्वारा बनाये गये नाले का बहाव जासो रोड के किनारे पर समाप्त हो जाता है,जिसकी वजह से उसमें बहनेवाला पानी नाले से निकल कर बाहर सड़क पर गिरता है, जिससे सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है.
क्या है समाधान : यह सड़क जासो पंचायत अंतर्गत पड़ती है. यदि सड़क के दोनों किनारे पंचायत द्वारा या जनप्रतिनिधियों के फंड द्वारा नाले का निर्माण कार्य समीप में बह रहे नगर पर्षद के नाले से जोड़ कर नाला को बंद कर दिया जाये, तो काफी हद तक इस जलजमाव से राहत पाया जा सकता है.
क्या कहतीं हैं सदर विधायक
यह सड़क आर्यो विभाग के अंतर्गत बनायी गयी है. इसकी मरम्मती का कार्य आर्यो विभाग को पांच वर्षो तक करना है. इस समस्या के लिए आर्यो के कार्यपालक अभियंता को मैंने बोला था, जिसके तहत विभाग ने ठेकेदार के द्वारा ईंट भरवाया है, लेकिन अभी समस्या उसी रूप में है. इसमें कार्यपालक अभियंता की लापरवाही झलकती है.
सुखदा पांडेय, सदर विधायक