कलबुर्गी की हत्या के विरोध में साहित्यकारों ने निकाला मार्च

बक्सर : कर्नल के प्रख्यात प्रगतिशील लेखक एमएम कलबुर्गी की हत्या के विरोध में प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को लेखकों, कवियों व बुद्धिजीवियों ने प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च वीर कुंवर सिंह चौक से भगत सिंह पार्क होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर पहुंच कर समाप्त हुआ. प्रतिरोध मार्च में गजलगो कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 11:30 PM
बक्सर : कर्नल के प्रख्यात प्रगतिशील लेखक एमएम कलबुर्गी की हत्या के विरोध में प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को लेखकों, कवियों व बुद्धिजीवियों ने प्रतिरोध मार्च निकाला.
मार्च वीर कुंवर सिंह चौक से भगत सिंह पार्क होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर पहुंच कर समाप्त हुआ. प्रतिरोध मार्च में गजलगो कुमार नयन, वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, साहित्यकार दीपक कुमार राय, दीप नारायण सिंह दीप, धन्नुलाल प्रेमातुर,अनिल श्रीवास्तव, कुमार विमल, राजेश शर्मा, संजीव अग्रवाल, धनेश कुमार, उदय शंकर आदि शामिल हुए.
मार्च में शामिल लोगों ने कलबुर्गी की हत्या पर शोक जताते हुए वक्ताओं ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी को रोका नहीं जा सकता. साथ ही उनकी हत्या भारतीय संस्कृति की हत्या है.

Next Article

Exit mobile version