डीएम ने किया हथियार के साथ स्कॉर्पियो जब्त

बक्सर : बक्सर-कोचस मार्ग पर देर शाम जिलाधिकारी रमण कुमार ने चौसा रेलवे क्रॉसिंग के पास रूक कर वाहनों की जांच-पड़ताल की. इस दौरान जांच में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रोक कर देखा, तो उसमें एक हथियार और 29 गोलियां रखी हुई थी, जिसे डीएम ने जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार सिविल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 8:16 AM
बक्सर : बक्सर-कोचस मार्ग पर देर शाम जिलाधिकारी रमण कुमार ने चौसा रेलवे क्रॉसिंग के पास रूक कर वाहनों की जांच-पड़ताल की. इस दौरान जांच में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रोक कर देखा, तो उसमें एक हथियार और 29 गोलियां रखी हुई थी, जिसे डीएम ने जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार सिविल लाइन के रहनेवाले राकेश कुमार राय उर्फ कल्लू राय कहीं जा रहे थे, तभी जिलाधिकारी की जांच के जद में आ गये.
कल्लू राय की लाइसेंसी बंदूक बतायी जाती है, मगर आचार संहिता के कारण फिलहाल मुफस्सिल थानाकी पुलिस ने जांच के लिए उन्हें रोक लिया है और स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है़ वहीं, दूसरी ओर धनसोई थाने की पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रोहतास-बक्सर बार्डर कौआ खोह पुल के पास बैरियर लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. सोमवार को 25 वाहनों की जांच की गयी़ वहीं, दूसरी ओर थाने में एक अचार संहिता उल्लंधन का मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि संजय तिवारी, पंकज तिवारी पर कांग्रेस पार्टी का बैनर अपने घर पर टांगने के कारण मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version