बारिश होने से शहरवासियों ने ली राहत की सांस

बक्सर. विगत एक सप्ताह से ऊमस भरी गरमी से शहरवासी परेशान थे. वहीं, मंगलवार की दोपहर से शुरू होकर शाम तक बरसे पानी से राहत की सांस ली और गरमी से निजात मिली है. वर्षा का पानी धान के फसल के लिए बरदान साबित होगा. पानी बरसते ही किसानों के चेहरे खिल उठे. वर्षा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 8:10 AM
बक्सर. विगत एक सप्ताह से ऊमस भरी गरमी से शहरवासी परेशान थे. वहीं, मंगलवार की दोपहर से शुरू होकर शाम तक बरसे पानी से राहत की सांस ली और गरमी से निजात मिली है. वर्षा का पानी धान के फसल के लिए बरदान साबित होगा.
पानी बरसते ही किसानों के चेहरे खिल उठे. वर्षा का पानी से धान के फसल में लगने वाले कीड़े-मकोड़े से निजात मिलेगी.वहीं, धान की फसल की निराई करने के बाद सूखे पड़े खेतों में पानी बरसते ही खाद भी डालेंगे.

Next Article

Exit mobile version