स्टेशन से पूर्वी रोड तक लगा रहा जाम

संवाददाता : बक्सरनगर पर्षद क्षेत्र में जब से सफाई का जिम्मा निजी हाथ में गया है, तब से नारकीय स्थिति शहर के मुख्य भागों में भी देखी जा रही है. मेन रोड और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भी कूड़े का उठाव सही ढंग से नहीं हो रहा है और लोग बदबू के बीच आवागन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 3:08 AM

संवाददाता : बक्सरनगर पर्षद क्षेत्र में जब से सफाई का जिम्मा निजी हाथ में गया है, तब से नारकीय स्थिति शहर के मुख्य भागों में भी देखी जा रही है.

मेन रोड और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भी कूड़े का उठाव सही ढंग से नहीं हो रहा है और लोग बदबू के बीच आवागन करने के विवश हैं. सबसे बुरा हाल पूर्व चेयरमैन मीना सिंह के वार्ड नंबर 32 का है,

जहां सफाई कर्मी नहीं दिख रहे हैं. कोइरपुरवा समेत काली मंदिर रोड, गाड़ीखाना, सोहनीपट्टी तथा खलासी मुहल्ला में रहनेवाले लोगों का कहना है कि पूर्व चेयरमैन के वार्ड का निवासी होने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है और नाक पर रूमाल रख कर लोगों को गुजरना पड़ता है.

वहीं, दूसरी ओर नगर पर्षद के उपाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद ने बताया कि नगर पर्षद की सफाई का जिम्मा एनजीओ को दिया गया है और अपने सफाई कर्मियों से वह सफाई करा रहा है. पुराने सफाई कर्मियों को फिलहाल दूसरे कामों में लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि अगर सफाई व्यवस्था वार्ड नंबर 32 में नहीं हो रही है, तो उस क्षेत्र में अविलंब सफाई की व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version