छापेमारी में एक किलो से अधिक मिला गांजा

संवाददाता : डुमरांवरविवार की रात पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों को एक साथ बैठे देख संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ करनी शुरू कर दी़ इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जंगल बाजार के इलाके में गांजे की बिक्री का कारोबार चल रहा है़ पुलिस ने सर्च अभियान चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 3:09 AM

संवाददाता : डुमरांवरविवार की रात पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों को एक साथ बैठे देख संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ करनी शुरू कर दी़ इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जंगल बाजार के इलाके में गांजे की बिक्री का कारोबार चल रहा है़

पुलिस ने सर्च अभियान चला कर जंगल बाजार स्थित एक पान की गुमटी से करीब एक किलो सौ ग्राम गांजे को बरामद किया और मौके से दुकानदार मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है़

गिरफ्तार दुकानदार चरमोटिया इनार निवासीबताया जाता है़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में कई अन्य अवैध गांजा कारोबारियों को चिहि्नत किया गया है़
इनके खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी़ वहीं, दूसरी ओर पुलिस की इस कार्रवाई से गांजा के कारोबार करनेवालों में हड़कंप मचा हुआ है़

Next Article

Exit mobile version