विश्वामित्र नॉन बैंकिंग कंपनी में लटका ताला
बक्सर : नॉन बैंकिंग कंपनी विश्वामित्र इंडिया परिवार के दफ्तर में ताला लटक गया. नॉन बैंकिंग कंपनी के अधिकारी ताला बंद कर फरार हो गये. यह कंपनी ज्योति प्रकाश चौक के निकट स्टेशन रोड पर पहले स्थित थी, लेकिन हाल ही में उसे स्थानांतरित कर अांबेडकर चौक के निकट लाया गया था. कंपनी के भागने […]
बक्सर : नॉन बैंकिंग कंपनी विश्वामित्र इंडिया परिवार के दफ्तर में ताला लटक गया. नॉन बैंकिंग कंपनी के अधिकारी ताला बंद कर फरार हो गये. यह कंपनी ज्योति प्रकाश चौक के निकट स्टेशन रोड पर पहले स्थित थी,
लेकिन हाल ही में उसे स्थानांतरित कर अांबेडकर चौक के निकट लाया गया था. कंपनी के भागने की सूचना एक निवेशक ने पुलिस को दी और इस संबंध में उसने एक प्राथमिकी दर्ज करायी.
कार्यालय के बंद होने के बाद नॉन बैंकिंग कंपनी से जुड़े सैकड़ों लोग दफ्तर के बाहर जुट गये और हंगामा मचाने लगे. जानकारी के अनुसार नगर थाने में सोहनीपट्टी के रहनेवाले राजकुमार केसरी ने एक मामला दर्ज कराया,
जिसमें उसने कहा है कि 36 हजार रुपये उसके जमा हैं और एक माह पहले ही उनकी राशि की अवधि पूरी हो चुकी है, मगर एक माह से कंपनी के अधिकारी उन्हें लगातार दौड़ा रहे थे और बुधवार को ताला बंदी करके कंपनी के अधिकारी चले गये.बाद में नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद विश्वामित्र इंडिया परिवार के कार्यालय पहुंचे और फिर पुलिस की ओर से दफ्तर में दूसरा ताला भी लगा दिया गया.
ज्ञात हो कि इस नॉन बैंकिंग कंपनी के निवेशकों और कंपनी के अन्य कर्मियों ने कुछ माह पूर्व भी कमीशन न मिलने पर और जमा राशि का भुगतान नहीं होने पर हंगामा मचाया था.
फरारी गिरफ्तार
नावानगर. सिकरौल थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा कड़ेसरी गांव से छापेमारी कर जितेंद्र बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति कांड का अभियुक्त था और फरार चल रहा था, जो पुलिस की पकड़ में आ गया.