रंगीन वोटर आइडी में बदल जा रहा पिन कोड

डुमरांव : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र में आये दिन अनेक त्रुटियों को लेकर वोटर रोज परेशानियों से जूझते हैं. इसके सुधार के लिए उन्हें काफी पसीने बहाने पड़ते हैं. सरकारी या गैर सरकारी कार्यों में पहचान के रूप में प्रस्तुत होनेवाले पहचानपत्र ही गड़बड़ हो, तो लोगों को अन्य साक्ष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 1:24 AM

डुमरांव : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र में आये दिन अनेक त्रुटियों को लेकर वोटर रोज परेशानियों से जूझते हैं.

इसके सुधार के लिए उन्हें काफी पसीने बहाने पड़ते हैं. सरकारी या गैर सरकारी कार्यों में पहचान के रूप में प्रस्तुत होनेवाले पहचानपत्र ही गड़बड़ हो, तो लोगों को अन्य साक्ष्य के लिए काफी भाग दौड़ उठानी पड़ती है़

वहीं, अनुमंडल में इन दिनों बन रहे रंगीन वोटर आइडी कार्ड में सही पिन कोड के बदले गलत पिनकोड अंकित होने का मामला प्रकाश में आया है़

शहर में डाकघर मौजूद है, जिनका पिनकोड पुराने वोटर आइडी में 802119 अंकित है. जबकि यही आइडी रंगीन बनने के बाद पिन कोड बदल कर 802136 हो जाता है़

10 हजार बने हैं वोटर आइडी कार्ड
वसुधा केंद्र के कर्मचारी ने बताया कि अनुमंडल में दो माह के अंदर करीब 10 हजार वोटरों के रंगीन वोटर आइडी बनाए गये हैं. पिन कोड में गड़बड़ी को लेकर कई बार एसडीओ से शिकायत दर्ज करायी गयी है, लेकिन अभी तक कोई आदेश निर्गत नहीं किया गया है़
क्या कहते हैं लोग
वसुधा केंद्र से रंगीन वोटर आइडी बनानेवाले लोग उस समय अचंभे में पड़ गये, जब उनके परिचय पत्र में पिनकोड ही बदल गया़ नगर के अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, अनिल कुमार, शोभा कुमारी रिता देवी, आदि कहते हैं कि गलती को सुधार करने की बात होती है, लेकिन सही का गलत होना अजीब बात है़ इस पर प्रशासन को गंभीर बनना चाहिए़
क्या कहता है डाक विभाग
डाकघर कर्मियों की माने, तो पिनकोड डाकघरों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है़ नगर पर्षद क्षेत्र का पिनकोड 802119 है. जबकि 802136 पिनकोड सूत मिल स्थित डाकघर का है़ ऐसी स्थिति में लोगों के घर डाक पहुंचना में पोस्टमैन को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी.
क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ प्रमोद कुमार कहते हैं कि वसुधा केंद्र पर इपिंग नंबर के आधार पर रंगीन वोटर आइडी बनाये जाते हैं. पिनकोड गड़बड़ी की सूचना मिली है़ इसे जल्द सुधार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version