पहले दिन 14 लोगों ने खरीदा परचा

बक्सर : बक्सर विधानसभा क्षेत्र में अधिसूचना जारी होते ही नामांकन को लेकर हलचल शुरू हो गयी है. पहले दिन डुमरांव अनुमंडल में एक मात्र निर्दलीय प्रत्याशी रविशंकर राय ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. वहीं, चुनाव लड़के इच्छुक कुल 14 लोगों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की.इन्होंने खरीदा परचा : बक्सर विधानसभा क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 1:55 AM

बक्सर : बक्सर विधानसभा क्षेत्र में अधिसूचना जारी होते ही नामांकन को लेकर हलचल शुरू हो गयी है. पहले दिन डुमरांव अनुमंडल में एक मात्र निर्दलीय प्रत्याशी रविशंकर राय ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया.

वहीं, चुनाव लड़के इच्छुक कुल 14 लोगों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की.इन्होंने खरीदा परचा : बक्सर विधानसभा क्षेत्र से पांच उम्मीदवारों ने परचे खरीदे. जबकि ब्रह्मपुर से तीन उम्मीदवार और राजपुर सुरक्षित से एक व्यक्ति ने परचा खरीदा. डुमरांव से पांच परचे खरीदे गये,

जिसमें जदयू के ददन यादव समेत चार निर्दलीय शामिल हैं. बक्सर से सीपीआइ के भगवती प्रसाद श्रीवास्तव समेत चार निर्दलीय ताफिर हुसैन, विश्वनाथ गांधी, देव नारायण सिंह यादव और महेश चौबे ने परचे खरीदे. ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के शंभु नाथ यादव समेत दो निर्दलीय व्यास मुनि ओझा और मनोज कुमार सिंह ने परचा खरीदा. राजपुर से भाजपा के विश्वनाथ राम ने परचा खरीदा.

पहले दिन प्रत्याशियों की इंतजार करते रहे अधिकारी : नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने समाहरणालय में दो स्थानों पर तथा बक्सर और डुमरांव के अनुमंडल कार्यालयों पर पूरी तैयारी कर रखी थी. वहीं, नामांकन करनेवाले उम्मीदवारों के इंतजार में पहले दिन अधिकारी बैठे रह गये.
समाहरणालय रोड पर लगा है बैरियर :नामांकन को लेकर समाहरणालय रोड में बैरियर लगाये गये और नामांकन के समय 11 बजे दिन से 3 बजे अपराह्न तक सभी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
न्यायालय परिसर की ओर से होकर जानेवाले टेंपो को स्टेशन से होकर समाहरणालय चौक तक ले जाने की अनुमति दी गयी है. नामांकन के कारण समाहरणालय रोड में दिन भर सन्नाटा रहा और वाहनों का परिचालन भी बाधित रहा. आम तौर पर इस रास्ते से गुजरनेवाले लोगों को रोका गया और जांच पड़ताल की गयी.

Next Article

Exit mobile version