पहले दिन 14 लोगों ने खरीदा परचा
बक्सर : बक्सर विधानसभा क्षेत्र में अधिसूचना जारी होते ही नामांकन को लेकर हलचल शुरू हो गयी है. पहले दिन डुमरांव अनुमंडल में एक मात्र निर्दलीय प्रत्याशी रविशंकर राय ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. वहीं, चुनाव लड़के इच्छुक कुल 14 लोगों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की.इन्होंने खरीदा परचा : बक्सर विधानसभा क्षेत्र […]
बक्सर : बक्सर विधानसभा क्षेत्र में अधिसूचना जारी होते ही नामांकन को लेकर हलचल शुरू हो गयी है. पहले दिन डुमरांव अनुमंडल में एक मात्र निर्दलीय प्रत्याशी रविशंकर राय ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया.
वहीं, चुनाव लड़के इच्छुक कुल 14 लोगों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की.इन्होंने खरीदा परचा : बक्सर विधानसभा क्षेत्र से पांच उम्मीदवारों ने परचे खरीदे. जबकि ब्रह्मपुर से तीन उम्मीदवार और राजपुर सुरक्षित से एक व्यक्ति ने परचा खरीदा. डुमरांव से पांच परचे खरीदे गये,
जिसमें जदयू के ददन यादव समेत चार निर्दलीय शामिल हैं. बक्सर से सीपीआइ के भगवती प्रसाद श्रीवास्तव समेत चार निर्दलीय ताफिर हुसैन, विश्वनाथ गांधी, देव नारायण सिंह यादव और महेश चौबे ने परचे खरीदे. ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के शंभु नाथ यादव समेत दो निर्दलीय व्यास मुनि ओझा और मनोज कुमार सिंह ने परचा खरीदा. राजपुर से भाजपा के विश्वनाथ राम ने परचा खरीदा.