शराब दुकानों को मयखाना बनाया, तो लाइसेंस होगा रद्द

डुमरांव : शराब व पैसा मजबूत लोकतंत्र के लिए बाधक है़ चुनावी मौसम में वोटरों को पैसों व शराब का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में करने की परिपाटी पुरानी है़ वहीं, बहुमूल्य मतों के साथ कोई खिलवाड़ ना करे, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी चौकस है़ गुरुवार को नगर पुलिस ने शहर के अधिकांश लाइसेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 1:57 AM

डुमरांव : शराब व पैसा मजबूत लोकतंत्र के लिए बाधक है़ चुनावी मौसम में वोटरों को पैसों व शराब का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में करने की परिपाटी पुरानी है़

वहीं, बहुमूल्य मतों के साथ कोई खिलवाड़ ना करे, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी चौकस है़ गुरुवार को नगर पुलिस ने शहर के अधिकांश लाइसेंसी शराब दुकानों पर विशेष जांच अभियान चला कर जाम-से-जाम टकरा कर गला तर कर रहे शराबियों को धर दबोचा और उठक- बैठक करायी़

इस दौरान पुलिस ने शराबियों व दुकानों का विडियो रिकॉर्डिंग भी कराया़ प्रशासन की इस कार्रवाई से शराब दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है़ पुलिस ने बताया कि हर शराब दुकानदार को सख्त चेतावनी दी गयी है कि दुकान व आसपास कोई भी शराब पिते पकड़ा गया, तो दुकान का लाइसेंस रद्द किया जायेगा़
चुनाव में शांति व विधि व्यवस्था में गड़बड़ी फैलानेवालों पर पुलिस की पैनी नजर है.
गौरतलब हो कि अधिकाश लाइसेंसी शराब की दुकानदारों द्वारा अगल-बगल खाली जगहों को मयखाना का रूप दिया गया है. जहां शराब के शौकीन ग्राहक दुकानों से शराब की बोतले खरीद आराम से बैठकर गला तर करते हैं
और झूलते हुए वहां से बाहर निकलते हैं. लोगों का कहना है कि शराबियों द्वारा सड़कों पर निकली महिलाओं के ऊपर फब्तियां कसी जाती है, जिसके कारण कई बार मारपीट की घटना भी हो चुकी है़ हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई से आमजनों ने राहत महसूस किया है़

Next Article

Exit mobile version