गांधी व शास्त्री के आदर्शों पर चलें युवा

बक्सर : जिला प्रशासन की ओर से गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुबह नौ बजे गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिलाधिकारी रमण कुमार ने नैतिक मतदान का संदेश दिया और कहा कि 28 अक्तूबर को हर व्यक्ति हर काम को छोड़ कर वोट देने का काम करें, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 12:21 AM

बक्सर : जिला प्रशासन की ओर से गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुबह नौ बजे गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिलाधिकारी रमण कुमार ने नैतिक मतदान का संदेश दिया और कहा कि 28 अक्तूबर को हर व्यक्ति हर काम को छोड़ कर वोट देने का काम करें,

तभी लोकतंत्र मजबूत हो पायेगा. शाम में प्रेरणा के तत्वावधान में कवलदह पोखर से कैंडिल मार्च निकाला गया, जो शहर के विभिन्न हिस्सों से घूमते हुए भगत सिंह पार्क तक गया, जहां लोगों को गांधी और शास्त्री के आदर्शों से अवगत कराया गया.

मौके पर डीडीसी मोबिन अली अंसारी, एसडीओ गौतम कुमार समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ और सीओ समेत कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे. नावानगर प्रतिनिधि के अनुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत बीडीओ अशोक कुमार, सीओ मो. अली अहमद के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कैंडल मार्च निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version