डिहरी पंचायत में चला जागरूकता अभियान

चौसा : बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी कराने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड की डिहरी पंचायत में शुक्रवार को प्रखंड कर्मियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 12:22 AM

चौसा : बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी कराने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड की डिहरी पंचायत में शुक्रवार को प्रखंड कर्मियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में डिहरी गांव में प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारीयों व दर्जनों कर्मचारियों के द्वारा चलाये गये उक्त मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान रैली निकाल कर जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,

जो बांटे शराब व नोट उसको मत दो कभी वोट आदि स्लोगनों के नारों के माध्यम से 28 अक्तूबर को अपने बूथों पर सपरिवार जाकर वोट अवश्य देने की अपील की गयी. इस रैली में बीइओ परमानंद कुमार, जेएसएस संतोष सिंह, बीएओ ठाकुर प्रसाद सिंह, शिव गोविंद राय आदि पदाधिकारियों के अलावे स्वास्थ्य,शिक्षा,बाल विकास परियोजना से जुड़े दर्जनों महिला-पुरुष कर्मी शामिल रहे.

रोटरी क्लब ने निकाली मेगा साइकिल रैली
रोटरी क्लब की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मेगा साइकिल रैली निकाली गयी और नगरवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. साइकिल रैली गोयल धर्मशाला से शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरी.
बाजार समिति रोड के 175 बच्चों समेत 40 रोटेरियन ने रैली में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन रोटरी के सचिव विनय कुमार सिंह एवं अनिल जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विजय अग्रवाल, रोहतास गोयल, रवि निर्मल, सत्येंद्र सिंह, कृष्णानंद सिंह, दीपक जायसवाल आदि शामिल थे.
महात्मा गांधी की जयंती पर बक्सर जिला तैलिक साहू सभा के तत्वावधान में साहू धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन कन्हैया प्रसाद एवं काशीनाथ प्रसाद महामंत्री ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मंच संचालन सीताराम शास्त्री ने किया. मौके पर लक्ष्मी प्रसाद, दामोदर प्रसाद, हरि नारायण साहु, लक्ष्मण प्रसाद, अशोक कुमार गुप्ता, अटल बिहारी गुप्ता आदि शामिल थे.
राजपुर प्रखंड की बन्नी पंचायत के भरखरा गांव के कोचिंग सेंटर में गांधी और शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संचालक प्रमोद कुमार ने छात्र-छात्राओं को उनके आदर्शों को अपनाने और युवाओं को उनके बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. मौके पर भोलू कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version