खुले में शौच नहीं करने का संकल्प लें
बक्सर : गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी ने अहिरौली पंचायत में शौचालय निर्माण का अनुश्रवण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से स्वच्छता एवं मतदान के लिए शपथ लिया. कार्यक्रम का संचालन अहिरौली के मुखिया बृज किशोर उपाध्याय ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने किया. इस मौके पर पीएचइडी […]
बक्सर : गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी ने अहिरौली पंचायत में शौचालय निर्माण का अनुश्रवण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से स्वच्छता एवं मतदान के लिए शपथ लिया.
कार्यक्रम का संचालन अहिरौली के मुखिया बृज किशोर उपाध्याय ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने किया.
इस मौके पर पीएचइडी के अभियंता, उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी व शिक्षा पदाधिकारी भी शामिल हुए. अधिकारियों ने ग्रामीणों से खुले में शौच न करने और उससे मुक्ति पाने की अपील की. वहीं, जिलाधिकारी ने शौचालयों का निरीक्षण भी किया. दूसरी तरफ उमरपुर पंचायत में स्वच्छता समारोह का आयोजन मुखिया विजय पासवान की अध्यक्षता में की गयी,
जिसमें सिविल सर्जन डॉ बीके सिंह और बक्सर अंचलाधिकारी अनिता भारती ने लोगों से स्वच्छता का संकल्प लिया. नोडल पदाधिकारी सुनील उपाध्याय द्वारा स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर अनिल सिंह, कनीय अभियंता शंकर कुमार, पीएचइडी के जिला समन्वयक अविनाश कुमार आदि शामिल थे.