छात्रा प्रेमी के साथ गिरफ्तार
नावानगर(बक्सर). स्थानीय थाना के केसठ गांव से अपहृत छात्रा को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को एनएच 30 पर परमानपुर के पास से बरामद कर लिया. उक्तछात्राअपने प्रेमी के साथ अगियांव बाजार थाना के अंगरा गांव जा रही थी कि तभी पुलिस ने उसे रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि केसठ निवासीछात्राके पिता […]
नावानगर(बक्सर). स्थानीय थाना के केसठ गांव से अपहृत छात्रा को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को एनएच 30 पर परमानपुर के पास से बरामद कर लिया. उक्तछात्राअपने प्रेमी के साथ अगियांव बाजार थाना के अंगरा गांव जा रही थी कि तभी पुलिस ने उसे रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि केसठ निवासीछात्राके पिता द्वारा स्थानीय थाना में 26 सितंबर को अपहरण को लेकर अगियांव बाजार थाना के अंगरा निवासी धर्मेन्द्र यादव पिता रामजी यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने लड़के को जेल तथाछात्राको मेडिकल परीक्षण हेतु बक्सर भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कीछात्राअपने पिता को पहचानने से इनकार करते हुए अपने प्रेमी के साथ रहने की बात बतायी है.