बिहार के साथ नीतीश ने किया खिलवाड़ : डॉ अरुण
डुमरांव़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश ने बहुमत के साथ आवाज दी़ उन्हें अब विदेशों में भी गर्व के साथ सुना जा रहा है, लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार के साथ खिलवाड़ किया़ सत्ता के लिए लालू के गोद में चले गये. नमो व एनडीए के इस अभियान में इस बार बिहार में परिर्वतन […]
डुमरांव़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश ने बहुमत के साथ आवाज दी़ उन्हें अब विदेशों में भी गर्व के साथ सुना जा रहा है, लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार के साथ खिलवाड़ किया़ सत्ता के लिए लालू के गोद में चले गये.
नमो व एनडीए के इस अभियान में इस बार बिहार में परिर्वतन की धारा बह रही है़ बुधवार को नगर के शहीद स्मारक मैदान में रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ अरुण कुमार ने एनडीए के एकसभा को संबोधित करते हुए रालोसपा एनडीए के प्रत्याशी रामबिहारी सिंह के पक्ष में समर्थन मांगते हुए कहा कि यह चुनाव नहीं चुनौती है.
जंगल राज से मंगल राज में आने के लिए अराजकता के खिलाफ संकल्प लें और एनडीए प्रत्याशी काे वोट दें. सभा की अध्यक्षता रामेश्वरनाथ तिवारी व संचालन मनोज केसरी ने किया़ नामांकन के बाद निर्दलीय प्रत्याशी गिरफ्तार, रिहाफोटो संख्या-31-गिरफ्तार प्रत्याशी धीरज कुमार.डुमरांव़ अनुमंडल मुख्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद धीरज कुमार को पुलिस ने राजस्व चोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर थाने ले गयी और बाद में बेल बाउंड भरवा कर छोड़ दी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभात ईंट भट्ठा के मालिक धीरज कुमार पर खनन विभाग द्वारा 70 हजार रुपये राजस्व का बकाया है, जिसको लेकर खनन विभाग के सहायक निर्देशक गोपाल साह ने टैक्स भुगतान की धारा 1972 खनिज नियमावली 26 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस को सूचना मिली की आरोपित निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं. पुलिस मौके पर पहुंच कर उन्हें हिरासत में ले ली. वहीं, दूसरी ओर धीरज कुमार ने बताया कि बक्सर न्यायालय द्वारा इस मामले में अग्रीम जमानत दी गयी है.बकाया राशि को चार किस्तों में अदा करना है़