ठगे छह लाख रुपये

बक्सर. ओड़िशा के व्यवसायी को राइस मिल का इंजन देने के नाम पर छह लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को मेन रोड में छापामारी कर जालसाजी के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओड़िशा के बालेश्वर जिला अंतर्गत वस्ता थाना क्षेत्र के नटाकटा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 10:16 PM

बक्सर. ओड़िशा के व्यवसायी को राइस मिल का इंजन देने के नाम पर छह लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को मेन रोड में छापामारी कर जालसाजी के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओड़िशा के बालेश्वर जिला अंतर्गत वस्ता थाना क्षेत्र के नटाकटा का निवासी व्यवसायी विश्वजीत घोष राइस मिल के पुराने स्टीम इंजन की खरीद बिक्री का काम करता है. पुलिस के अनुसार, विश्वजीत घोष बक्सर के मेन रोड निवासी राजेश जायसवाल से राइस मिल के इंजन खरीद के लिए संपर्क किया. पुलिस के अनुसार, राजेश जायसवाल ने ओड़िशा के व्यवसायी को चौसा प्रखंड के सरेंजा स्थित रंजीत राय के मिल को दिखाया और इंजन बिक्री की बातचीत की. बातचीत के बाद मामला छह लाख रुपये में तय हुआ. नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में व्यवसायी ने आरोप लगाया कि इंजन खरीदने हेतु उसने राजेश को बैंक एकाउंट के माध्यम से एक लाख रुपये पहले दिया. फिर नगर के मिलाप होटल में पांच लाख रुपये का भुगतान 21 अगस्त 2013 को किया, लेकिन राजेश ने झांसा देकर इंजन को दूसरे के हाथ बेच दिया. काफी दबाव के बाद उसने महज 75 हजार रुपये वापस किया. व्यवसायी का कहना है कि उसके बाद गुमसेज में राइस मिल का स्टीम इंजन दिखलाया, फिर झांसा देकर उस इंजन को दूसरे के हाथों बेच दिया. डीएसपी डॉ मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि व्यवसायी के साथ जालसाजी होने के मामले को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया. पुलिस ने इस मामले में नगर थाने में मेन रोड निवासी राजेश जायसवाल के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि ओड़िशा के व्यवसायी से जालसाजी करने के मामले में पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version