मालगाड़ी का इंजन फेल, आधा घंटा तक जाम रही इटाढ़ी रेलवे गुमटी
बक्सर : मंगलवार को इटाढ़ी गुमटी के समीप मुगलसराय की ओर जानेवाली मालगाड़ी का इंजन अचानक फेल हो गया, जिससे लगभग आधा घंटा तक गुमटी पर जाम लगी रही. आधा घंटा के बाद मालगाड़ी को गुमटी से हटाया गया और स्टेशन पर लाया गया. दोपहर तीन बज कर 35 मिनट पर मालगाड़ी का इंजन खराब […]
बक्सर : मंगलवार को इटाढ़ी गुमटी के समीप मुगलसराय की ओर जानेवाली मालगाड़ी का इंजन अचानक फेल हो गया, जिससे लगभग आधा घंटा तक गुमटी पर जाम लगी रही.
आधा घंटा के बाद मालगाड़ी को गुमटी से हटाया गया और स्टेशन पर लाया गया. दोपहर तीन बज कर 35 मिनट पर मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया. आधा घंटा के बाद मालगाड़ी के वैक्यूम पाइप को ठीक कर स्टेशन लाया गया,
जहां इंजीनियरों की मदद से शाम चार बज कर 15 मिनट पर मालगाड़ी को आगे की ओर रवाना किया गया. इस दौरान गुमटी पर जाम लग गया था.
इटाढ़ी की ओर जानेवाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. मालगाड़ी का इंजन फेल होने से पीछे से आ रही कई ट्रेनें भी बाधित हुईं. बताया जा रहा है कि डुमरांव-बरूना स्टेशन के बीच मालगाड़ी पर शरारती तत्वों ने पथराव किया था, जिसमें वैक्यूम पाइप क्षतिग्रस्त हुआ था.
चेकिंग में आठ गिरफ्तार : बक्सर. मंगलवार को बक्सर रेलवे स्टेशन व ठहराव के वक्त ट्रेनों में चेकिंग की गयी, जिसमें रेलवे कानून को तोड़ने के जुर्म में रेलवे पुलिस ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक महिला बोगी में सफर कर रहे सात पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मुगलसराय की ओर जानेवाली पैसेंजर ट्रेन में चेन पुलिंग के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया.