राजपुर : विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के रहनेवाले जिला पार्षद संजय सिंह उर्फ संतोष यादव, भगवानपुर के संतोष चौबे,
पुरैनी के भुवर चौबे, सरेंजा के अशोक यादव, सोनपा के श्रीभगवान राय, पिठारी के महेंद्र सिंह और मुन्ना सिंह को सीसीए के तहत कार्रवाई करते हुए इन सभी से एक लाख रुपये का बांड भरवाया गया और निर्देश दिया गया
कि चुनाव तक ये सभी बगेन थाना और नैनीजोर थाना में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे़ उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि अगर इस कानून का कोई उल्लंघन करते हैं और कोई गड़बड़ी पायी गयी, तो एक लाख रुपये के जुर्माना के साथ सजा भी होगी़