नावानगर की घटना ने ब्रह्मपुर की घटना को ताजा कर िदया

बक्सर : नावानगर प्रखंड के रेंका गांव के चार बच्चों की डूूब कर हुई मौत ने ब्रह्मपुर प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा बरमेश्वरनाथ मंदिर के शिव सागर तालाब में सावन की पहली सोमवारी तीन अगस्त को हुई पांच बच्चों की जल समाधि की यादें ताजी कर दी है. दोनों हादसे ऐसे हुए हैं, जिसमें प्राकृतिक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 2:38 AM

बक्सर : नावानगर प्रखंड के रेंका गांव के चार बच्चों की डूूब कर हुई मौत ने ब्रह्मपुर प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा बरमेश्वरनाथ मंदिर के शिव सागर तालाब में सावन की पहली सोमवारी तीन अगस्त को हुई पांच बच्चों की जल समाधि की यादें ताजी कर दी है. दोनों हादसे ऐसे हुए हैं, जिसमें प्राकृतिक के हाथों समाज और परिस्थितियां बौनी हो गयी है.

हाल में नगर थाना के समीप ट्रक से कुचल कर दो बच्चों की मौत की तरह इस घटना में भी आमजन को झकझोर कर रख दिया है. बता दें कि ब्रह्मपुर में तालाब के दक्षिणी छोर पर खड़ी एक बोलरो गहरे पानी में चली गयी थी. तालाब पर हजाराें की संख्या में लोग स्नान कर रहे थे, जो गाड़ी को ढुलते देख तितर-बितर हो गये.

लोग कुछ समझ पाते तब तक गाड़ी गहरे पानी में चली गयी, जिसमें भोजपुर जिला के महुली गांव निवासी चुन्नु यादव का परिवार बरबाद हो गया था. इस हादसे में राधिका, आठ वर्ष ,श्रेया-छह वर्ष, अवनी चार वर्ष (तीनों चुन्नु यादव की बच्ची थीं) और कल्लु – तीन वर्ष तथा विक्की- छह वर्ष (दोनों चुन्नू यादव के भाई बुचुल यादव के लड़के थे, की मौत हो गयी थी. इस हादसे ने पूरे जनमानस को झझकोर कर रख दिया था़

Next Article

Exit mobile version