लाठी को तेल पिलानेवाली सरकार को बदलो : कुशवाहा
बक्सर : टुड़ीगंज में दाऊद अली के समर्थन में चुनावी सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव अभियान समिति एवं पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि लालू-नीतीश के 25 वर्षों के शासन ने 65 प्रतिशत भूमिहीन पैदा किया. 55 प्रतिशत लोग मजदूरी पर जिंदा रहते हैं. 46 लाख लोग जूठन पर जिंदा हैं और 40 […]
बक्सर : टुड़ीगंज में दाऊद अली के समर्थन में चुनावी सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव अभियान समिति एवं पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि लालू-नीतीश के 25 वर्षों के शासन ने 65 प्रतिशत भूमिहीन पैदा किया. 55 प्रतिशत लोग मजदूरी पर जिंदा रहते हैं. 46 लाख लोग जूठन पर जिंदा हैं और 40 लाख नौजवानों को बेरोजगार बनाया.
बक्सर की स्थिति ऐसी है कि अब तक एक भी छोटा या बड़ा उद्योग की स्थापना नहीं हुई है. बावजूद इसके लालू-नीतीश जनता से वोट मांग रहे हैं.
श्री कुशवाहा ने कहा कि जनता को मिलनेवाले तेल को पी जाते हैं. ऐसी सरकार गरीब किसान के हित में नहीं सोच रही है. खेतों में पानी, नौजवानों को रोजगार, गरीबों के लिए अनाज सिर्फ जन अधिकार पार्टी दे सकती है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो पांच बीघा जमीनवाले किसानों को छह लीटर डीजल, 500 यूनिट मुफ्त बिजली, 70 प्रतिशत सब्सिडी पर खाद-दवा दिये जायेंगे.